/financial-express-hindi/media/media_files/RrBlbXY5C31kwzjfoLJe.jpg)
PNB Profit: पंजाब नेशनल बैंक का मुनाफा दिसंबर तिमाही में करीब 3 गुना बढ़कर 2223 करोड़ रुपये रहा है. (File Image)
Punjab National Bank Results: पब्लिक सेक्टर के लेंडर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के लिए फाइनेंशियल ईयर 2024 की तीसरी तिमाही बेहतर (PNB Results) रही है. बैंक का मुनाफा दिसंबर तिमाही में करीब 3 गुना बढ़कर 2223 करोड़ रुपये रहा है. बैंक ने पिछले फाइनेंशियल ईयर की समान अवधि में 629 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. दिसंबर तिमाही में बैंक की एसेट क्वालिटी बेहतर हुई है. वहीं ब्याज आय में भी बढ़ोतरी हुई है. बेहतर नतीजों से उत्साहित होकर आज यह बैंकिंग स्टॉक 2 फीसदी बढ़कर 104 रुपये पर पहुंच गया है.
कुल आय बढ़कर 29,962 करोड़
पंजाब नेशनल बैंक ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि दिसंबर तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 29,962 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले फाइनेंशियल ईयर की समान तिमाही में 25,722 करोड़ रुपये थी. दिसंबर तिमाही के दौरान बैंक की ब्याज आय बढ़कर 27,289 करोड़ रुपये हो गई. यह पिछले फाइनेंशियल ईयर की तीसरी तिमाही में 22,384 करोड़ रुपये थी.
ग्रॉस एनपीए घटकर 6.24 फीसदी
फाइनेंशियल ईयर 2024 की दिसंबर तिमाही में बैंक का ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (GNPA) घटकर 6.24 फीसदी रह गया, जो पिछले फाइनेंशियल ईयर की समान अवधि में 9.76 फीसदी पर था. वहीं, बैंक का नेट एनपीए (NNPA) भी 3.30 फीसदी से घटकर 0.96 फीसदी पर आ गया.
रुपये के टर्म में देखें तो पंजाब नेशनल बैंक का ग्रॉस एनपीए दिसंबर तिमाही में घटकर 60,371.38 करोड़ रह गया जो एक साल पहले की समान तिमाही में 83,583.87 करोड़ रुपये था. वहीं नेट एनपीए भी घटकर 8815.88 करोड़ रह गया जो एक साल पहले की समान तिमाही में 26,363.13 करोड़ रुपये था.
शेयर में आई तेजी
पंजाब नेशनल बैंक का शेयर तिमाही नतीजों के बाद मजबूत हुआ है. यह करीब 2 फीसदी बढ़कर 104 रुपये पर पहुंच गया. शेयर के लिए 1 साल का हाई 107 रुपये है. जबकि एक साल का लो 44 रुपये है. शेयर का प्रदर्शन बीते कुछ महीनों में मजबूत रहा है. पीएनबी का स्टॉक एक साल में 93 फीसदी मजबूत हुआ है. यानी निवेशकों का पैसा करीब डबल हो गया.