scorecardresearch

PNB Q2 रिजल्ट: सितंबर तिमाही में पंजाब नेशनल बैंक का मुनाफा 22% बढ़ा, NPA घटा    

बैंक की जुलाई-सितंबर 2020 तिमाही में कुल आय 23,438.56 करोड़ रुपये रही.

बैंक की जुलाई-सितंबर 2020 तिमाही में कुल आय 23,438.56 करोड़ रुपये रही.

author-image
PTI
एडिट
New Update
As far as corporates are concerned, he said, the bank has received applications from 15 applicants amounting to Rs 2,022 crore.

As far as corporates are concerned, he said, the bank has received applications from 15 applicants amounting to Rs 2,022 crore.Image: Reuters

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 22 फीसदी बढ़कर 620.81 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 507.05 करोड़ रुपये रहा था. पीएनबी ने शेयर बाजारों को सोमवार को सूचित किया कि बैंक की जुलाई-सितंबर 2020 तिमाही में कुल आय 23,438.56 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में बैंक को 15,556.61 करोड़ रुपये की आय हुई थी.

बैंक का ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (एनपीए) इस दौरान उसके कुल एडवांस का 13.43 फीसदी रह गया, जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 16.76 फीसदी पर था. वहीं शुद्ध एनपीए इस दौरान घटकर 4.75 फीसदी रह गया. एक साल पहले 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में यह 7.65 फीसदी पर था.

Advertisment

MSME अब 30 नवंबर तक ले सकेंगे इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम का फायदा, सरकार ने बढ़ाई अवधि

इस दौरान फंसे कर्ज के लिये बैंक का प्रावधान पिछले साल की इसी अवधि के 3,253.32 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,811.17 करोड़ रुपये हो गया. बता दें कि इस साल एक अप्रैल 2020 को ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का पंजाब नेशनल बैंक में विलय कर दिया गया है.

Punjab National Bank