scorecardresearch

PNB Rate Hike: आम लोगों पर बढ़ा ईएमआई का बोझ, पीएनबी ने महंगा किया कर्ज

PNB Rate Hike: आम लोगों के लिए अब ईएमआई चुकाना और अधिक महंगा हो सकता है. पीएनबी ने अपने यहां सभी अवधि के कर्ज को महंगा कर दिया है.

PNB Rate Hike: आम लोगों के लिए अब ईएमआई चुकाना और अधिक महंगा हो सकता है. पीएनबी ने अपने यहां सभी अवधि के कर्ज को महंगा कर दिया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
PNB Rate Hike: आम लोगों पर बढ़ा ईएमआई का बोझ, पीएनबी ने महंगा किया कर्ज

PNB Rate Hike: आम लोगों के लिए अब ईएमआई चुकाना और अधिक महंगा हो सकता है. दिग्गज पीएसयू बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने आज बुधवार (1 जून) फंड के मार्जिनल कॉस्ट पर आधारित कर्ज की दरों में 15 बेसिस प्वाइंट्स (0.15 फीसदी) की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. यह बढ़ोतरी सभी अवधि के कर्ज के लिए होगी. बैंक के इस फैसले से कर्जदारों के लिए ईएमआई बढ़ सकती है. रेगुलेटरी फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक नई दरें 1 जून यानी आज से प्रभावी हो गई हैं.

LPG Price Cut: आज से एलपीजी गैस सिलिंडर हुआ सस्ता, अब कितनी देनी होगी कीमत

Advertisment

अब इतनी हो जाएंगी दरें

बढ़ोतरी के ऐलान के बाद अब पीएनबी का एक वर्षीय एमसीएलआर 7.25 फीसदी से बढ़कर 7.40 फीसदी हो गया है. बैंक के अधिकतर कर्ज एमसीएलआर पर ही आधारित होते हैं जिसके चलते उन कर्जों की किस्तें भी अब बढ़ जाएंगी. बैंक के ऐलान के बाद एक दिन वाला एमसीएलआर बढ़कर 6.75 फीसदी, एक महीने वाला 6.80 फीसदी और तीन महीने वाला 6.90 फीसदी हो गया है. इसके अलावा छह महीने वाला एमसीएलआर भी बढ़कर 7.10 फीसदी और तीन साल वाला 0.15 फीसदी बढ़कर 7.70 फीसदी हो गया है.

आरबीआई के ऐलान के बाद दरों में बढ़ोतरी

पिछले महीने मई की शुरुआत में केंद्रीय बैंक आरबीआई ने नीतिगत दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया था. आरबीआई ने रेपो रेट को 0.40 फीसदी बढ़ाकर 4.40 फीसदी कर दिया था. उसके बाद से कई बैंक दरों में बढ़ोतरी का ऐलान कर चुके हैं.

(Input: PTI)

Pnb