/financial-express-hindi/media/post_banners/AMz2MjcW2rtLK92FASUs.jpg)
On the NSE Nifty index, metal stocks are the top gainers so far, Hindalco, JSW Steel, Tata Steel, UPL and ONGC are leading the pack as the top gainers of the day, with Hindalco up 3.2%.
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 5 दिसंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट PB Fintech, Policybazaar, Maruti Suzuki India, NTPC, Bank of India, Inox Green Energy Services, NDTV, Mahindra & Mahindra Financial Services, Rama Steel Tubes, Veritas (India), Krishna Institute of Medical Sciences, IIFL Wealth Management, Hindustan Aeronautics, Ion Exchange (India), Cravatex, Amara Raja Batteries, Bank of India, NMDC, MOIL, SJVN जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. वहीं किसी ने डिविडेंड देने का एलान किया है.
PB Fintech
सोसाइटी जेनरेल और मॉर्गन स्टेनली मॉरीशस कंपनी ने पॉलिसीबाजार ऑपरेटर PB Fintech में 243 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं. सोसाइटी जेनरेल ने पीबी फिनटेक में 26 लाख शेयर खरीदे और मॉर्गन स्टेनली मॉरीशस कंपनी ने 456.4 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 27.3 लाख शेयर खरीदे. हालांकि, एसवीएफ इंडिया होल्डिंग्स (केमैन) ने पीबी फिनटेक में 2.28 करोड़ शेयर उसी कीमत पर बेचे, जिनकी कीमत 1,042.5 करोड़ रुपये थी.
Maruti Suzuki India
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता Maruti Suzuki India अगले महीने से अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी. यह बढ़ोतरी प्रोडक्शन में बढ़ती लागत के प्रभाव को ऑफसेट करने और अप्रैल 2023 से शुरू होने वाले सख्त उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप मॉडल रेंज को अपडेट करने के लिए किया जा रहा है.
NTPC
राज्य के स्वामित्व वाली बिजली कंपनी NTPC को मार्च 2023 तक अपनी शाखा एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के लिए एक रणनीतिक निवेशक मिलने की संभावना है. जो देश में अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं को लागू करने के लिए 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाने में मदद करेगा.
Bank of India
बैंक ऑफ इंडिया ने अतिरिक्त टियर-1 बॉन्ड के जरिए 1,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने 7 निवेशकों को बेसल-III के अनुरूप अतिरिक्त टियर-I बॉन्ड आवंटित करके 1,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं. 1 दिसंबर को खुले बॉन्ड इश्यू को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली, 1,500 करोड़ रुपये के ऑफर साइज के मुकाबले 6,367 करोड़ रुपये की बोलियां मिली हैं.
Inox Green Energy Services
Inox Green Energy Services का दूसरी तिमाही में घाटा बढ़कर 11.87 करोड़ रुपये हो गया. विंड पावर ऑपरेशन एंड मेंटिनेंस सर्विसेज प्रोवाइडर ने सितंबर वित्त वर्ष 2023 को समाप्त तिमाही के लिए समेकित आधार पर 11.87 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा पोस्ट किया, जो पिछली तिमाही में 11.58 करोड़ रुपये के नुकसान से ज्यादा है. रेवेन्यू समान अवधि में 61.79 करोड़ रुपये से मामूली बढ़कर 61.9 करोड़ रुपये हो गया है.
NDTV
विकास इंडिया ईआईएफ आई फंड ने NDTV में 0.6% हिस्सेदारी की बिक्री की है. विकास इंडिया ईआईएफ आई फंड ने मीडिया कंपनी में 3.89 लाख इक्विटी शेयर (0.6% हिस्सेदारी) खुले बाजार में लेनदेन के माध्यम से 414.54 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे. सितंबर 2022 तक NDTV में फंड की 4.42% हिस्सेदारी थी.