scorecardresearch

PolicyBazaar का शेयर दे सकता है 100% रिटर्न, IPO से आधी कीमत पर कर रहा है ट्रेड

New Age Stock: हाल फिलहाल में कई न्‍यू शेयरों की बाजार में लिस्टिंग हुई है. उनमें से ज्‍यादातर की हालत खराब रही है.

New Age Stock: हाल फिलहाल में कई न्‍यू शेयरों की बाजार में लिस्टिंग हुई है. उनमें से ज्‍यादातर की हालत खराब रही है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
PolicyBazaar का शेयर दे सकता है 100% रिटर्न, IPO से आधी कीमत पर कर रहा है ट्रेड

PolicyBazaar का शेयर अपने आईपीओ प्राइस से करीब 54 फीसदी गिरावट पर ट्रेड कर रहा है.

PB Fintech Share Price: हाल फिलहाल में कई न्‍यू शेयरों की बाजार में लिस्टिंग हुई है. उनमें से ज्‍यादातर की हालत खराब रही है. इन्‍हीं में एक शेयर है PB Fintech (PolicyBazaar) का. यह शेयर अपने आईपीओ प्राइस से करीब 54 फीसदी और आलटाइम हाई से 68 फीसदी गिरावट पर ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने इसे निवेश का सही मौका बताया है. ब्रोकरेज ने शेयर में मौजूदा प्राइस से हाई रिटर्न की उम्‍मीद जताई है. ब्रोकरेज का कहना है कि तमाम चिंताओं के बाद भी वित्‍त वर्ष की दोनों तिमाही में कंपनी के नतीजों ने पॉजिटिव तरीके से सरप्राइज किया है. आगे शेयर में तेजी का अनुमान है.

910 रुपये तक जा सकता है शेयर का भाव

ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने शेयर में खीदारी की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 910 रुपये तय किया है. करंट प्राइस 455 रुपये के लिहाज से इसमें 100 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि 22 जून के बाद से IRDAI द्वारा एक इंश्‍योरेंस लॉन्च करने की अफवाह आई तो PB Fintech के शेयर अंडरपरफॉर्म किया. न्‍यू एज शेयरों में यह सबसे खराब प्रदर्शन करने वालों में शामिल है. हालांकि FY23 की दोनों तिमाहियों के लिए कंपनी के नतीजों ने पॉजिटिव रूप से सरप्राइज किया है. Q2FY23 में EBITDA मार्जिन में 9 फीसदी गिरावट आई जो पिछले साल की समान तिमाही में 27.8 फीसदी की गिरावट से कम था.

पॉलिसीबाजार के लिए क्‍या है फेवरेबल

Advertisment

PB Fintech निवेशकों के लिए इंटरमीडियरी कमिशन और बीमा एक्सचेंज (बीमा सुगम) पर आईआरडीएआई के संचार प्रमुख चिंताएं रही हैं. ऐसा लगता है कि इंटरमीडियरी कमिशन का प्रस्ताव बीमाकर्ताओं को कमिशन स्‍ट्रक्‍चर तय करने में अधिक फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान करेगा. यह पॉलिसीबाजार के लिए फेवरेबल होगा. हालांकि बीमा सुगम अभी भी एक गतिरोध बना हुआ है, हमारा मानना ​​है कि पॉलिसीबाजार भारत में ऑनलाइन इंश्‍योरेंस डिस्‍ट्रीब्‍यूशन के मामले में डॉमिनेट करेगा.

जोरदार लिस्टिंग के बाद गिरा शेयर

PB Fintech का शेयर 15 नवंबर 2021 को स्‍टॉक मार्केट में लिस्‍ट हआ था. इश्‍यू प्राइस 980 रुपये के मुकाबले यह अच्‍छे खासे प्रीमियम के साथ 1444 रुपये पर लिस्‍ट हुआ. अभी शेयर 455 रुपये के आस पास है. यह इश्‍यू प्राइस से 53 फीसदी कम है. जबकि लिस्टिंग प्राइस से 68 फीसदी डिस्‍काउंट पर है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Stock Market Insurance Sector Stock Market Investment Fintech