scorecardresearch

Post Budget Month: बजट के बाद बाजार में भारी उतार चढ़ाव, क्‍या शॉर्ट टर्म में रहेगा पैनिक? ये है 10 साल का ट्रेंड

Post Budget Month: साल 2010 से साल 2022 के दौरान पोस्‍ट बजट मंथ में ज्‍यादातर मौके पर स्‍टॉक मार्केट मजबूत हुआ है.

Post Budget Month: साल 2010 से साल 2022 के दौरान पोस्‍ट बजट मंथ में ज्‍यादातर मौके पर स्‍टॉक मार्केट मजबूत हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Post Budget Month: बजट के बाद बाजार में भारी उतार चढ़ाव, क्‍या शॉर्ट टर्म में रहेगा पैनिक? ये है 10 साल का ट्रेंड

Stock Market: क्‍या बाजार में शॉर्ट टर्म में वोलेटिलिटी जारी रहेगी या रिकवरी लौटेगी.

Stock Market Post Budget: बजट 2023 के बाद से शेयर बाजार में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला है. बजट डे पर जोरदार रैली के बाद सेंसेक्‍स ऊपरी स्‍तरों से 1061 अंक टूटकर बंद हुआ. वहीं बजट के अगले दिन सेंसेक्‍स में 200 अंकों से ज्‍यादा तेजी रही. निफ्टी बजट डे पर और उसके अगले दिन दोनों मौके पर लाल निशान में बंद हुआ. अडानी ग्रुप शेयरों में लगातार बिकवाली बाजार पर दबाव बढ़ा रहे हैं. हालांकि बजट एलानों से सपोर्ट भी मिल रहा है. हालांकि ओवरआल साल 2023 का आउटलुक तो बेहतर है. लेकिन निवेशकों को शॉर्ट की चिंता है. अगले कुछ दिनों में बाजार की चाल कैसी रहेगी, यह सवाल उनके मन में है. बजट के बाद 1 महीने में बाजार की कैसी चाल रहेगी, इसे लेकर पिछले कुछ साल का ट्रेंड देख सकते हैं.

पोस्‍ट बजट मंथ: कब कब बाजार में तेजी

साल 2010 से साल 2022 में पोस्‍ट बजट देखें तो ज्‍यादातर मौके पर स्‍टॉक मार्केट मजबूत हुआ है. साल 2010 में पोस्ट बजट मंथ में सेंसेक्स 7.40 फीसदी मजबूत हुआ. साल 2011 में भी पोस्ट बजट बाजार में रैली आई और यह 6.28 फीसदी मजबूत हुआ. साल 2014 में बजट के बाद 1 महीने में सेंसेक्स करीब 6.69 फीसदी मजबूत हुआ. 2016 में बजट के बाद 1 महीने में सेंसेक्स 6.5 फीसदी मजबूत हुआ. 2017 में पोस्ट बजट मंथ में सेंसेक्स 3 फीसदी मजबूत हुआ. 2019 में बजट के बाद 1 महीने में सेंसेक्स में 4.6 फीसदी की तेजी रही है. साल 2021 में पोस्ट बजट मंथ में सेंसेक्स में 2.6 फीसदी तेजी आई थी.

पोस्‍ट बजट मंथ: कब कब बाजार में कमजोरी

Advertisment

2012 में पोस्‍ट बजट मंथ में सेंसेक्स 1.80 फीसदी कमजोर हुआ. 2013 में सेंसेक्‍स फ्लैट रहा. 2015 में पोस्‍ट बजट मंथ में सेंसेक्‍स 4.7 फीसदी टूटा. 2018 में सेंसेक्स में 5.18 फीसदी गिरावट आई. 2020 में बजट सेंसेक्स में करीब 3.5 फीसदी की गिरावट आई. जबकि पिछले साल 2022 में पोस्‍ट बजट मंथ में सेंसेक्‍स 4.5 फीसदी कमजोर हुआ.

बजट में किन एलानों का होगा फायदा

आम बजट में कैपेक्स पर फोकस के अलावा टैक्‍स इंसेंटिव दिया गया है. इससे कंजम्‍पशन स्‍टोरी को सपोर्ट मिलेगा. मैन्‍युफैक्‍चरिंग और एक्‍सपोर्ट बढ़ाने पर बल दिया गया है. अमृत ​​काल के दौरान बजट में 7 प्राथमिकताओं के जरिए मिड से लॉन्‍ग टर्म डेवलपनमेंट पर फोकस किया गया है. सोशल डेवलपमेंट भी फोकस एरिया में शामिल हैं.

CY2023 में कैसी रहेगी बाजार की चाल

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज का कहना है कि हालिया वैल्‍युएशन की बात करें तो साल 2023 में निफ्टी मौजूदा स्‍तरों से 13 से 14 फीसदी मजबूत हो सकता है. यह 2023 के अंत तक 20,000 का लेवल छू सकता है. ओवरआल ग्रोथ की स्‍पीड साल 2023 में बनी रहने की संभावना है. इकोनॉमिक इंडीकेटर मसलन जीएसटी कलेक्‍शन और पीएमआई-मैन्‍युफैक्‍चरिंग बाजार को सपोर्ट कर रहे हैं.

Stock Market Union Budget 2023