/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/20/meEtxxAtb0Zs6vvEYmhw.jpg)
PFC Stock Price Today : पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन का शेयर आज करीब आधा फीसदी बढ़कर 377 रुपये पर बंद हुआ है. (Freepik)
PFC Results Today : सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (Power Finance Corporation) का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 23 फीसदी बढ़कर 7,759.56 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने बताया कि उसका मुनाफा मुख्य रूप से आमदनी बढ़ने के कारण बढ़ा है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 6,294.44 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन का शेयर आज करीब आधा फीसदी बढ़कर 377 रुपये (PFC Stock Price Today) पर बंद हुआ है.
कंपनी की आमदनी बढ़कर 26822 करोड़ रुपये
पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी बढ़कर 26,821.84 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 23,593.40 करोड़ रुपये थी. कंपनी का मुनाफा तिमाही बेसिस पर 10 फीसदी बढ़ा है, सितंबर तिमाही में कंपनी को 5,302 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. जबकि रेवेन्यू तिमाही बेसिस पर 25,722 करोड़ रुपये की तुलना में 4 फीसदी बढ़ा है.
डिविडेंड देने का एलान
कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य के इक्विटी शेयर पर 3.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की दर से तीसरे इंटरिम डिविडेंड को भी मंजूरी दी है. डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 28 फरवरी, 2025 तय की गई है. तीसरे इंटरिम डिविडेंड का भुगतान 11 मार्च, 2025 को या उससे पहले होगा.
ग्रॉस एनपीए घटा
पीएफसी का ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (GNPA- ग्रॉस एनपीए) सालाना बेसिस पर 0.83 फीसदी की उल्लेखनीय गिरावट के साथ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर अवधि में में 2.30 फीसदी रह गया है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3.13 फीसदी था. कंपनी चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) परमिंदर चोपड़ा ने कहा कि कंपनी के रिन्यूएबल एनर्जी सेग्मेंट में दिसंबर तिमाही में 28 फीसदी की ग्रोथ हुई. इससे भारत के सबसे बड़े रिन्यूएबल एनर्जी लेंडर के रूप में पीएफसी की स्थिति मजबूत हुई.