/financial-express-hindi/media/post_banners/gQV5cY9YMOWvZu8Yzyth.jpg)
Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 8 नवंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (pixabay)
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 8 नवंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Power Grid Corporation, HDFC Bank, IRCTC, Apollo Tyres, Lupin, Tata Power, Dhanuka Agritech, Vedanta, Cochin Shipyard, Info Edge, Zydus Lifesciences, Jyothy Labs, Inox Wind, CRISIL, SJVN, Cummins India, Shree Cement, Voltas, Dilip Buildcon, Lupin, Tata Power, Oil India, Bata India, BHEL, CESC, MCX, MTAR, Nazara Tech, Patanjali Food जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं तो किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.
Lupin, Tata Power
आज Lupin और Tata Power सितंबर तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनके अलावा Oil India, Bata India, BHEL, CESC, Mazagon Dock, MCX India, MTAR Tech, Nazara Tech, Patanjali Foods, PFC, Pidilite Industries, PI Industries, Raymond, Samhi Hotels, United Spirits और Welspun Corp के भी नतीजे आज आने हैं.
Power Grid Corporation
सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन का मुनाफा चालू वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 4 फीसदी बढ़कर 3,781.42 करोड़ रुपये रहा है. इसका मुख्य कारण आय का बढ़ना है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,650.29 करोड़ रुपये था. तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय एक साल पहले की समान तिमाही के 11,349.44 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,530.43 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 10 रुपये मूल्य के प्रति इक्विटी शेयर पर 4 रुपये के इंटरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है.
HDFC Bank
निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने मंगलवार को कर्ज के लिये ब्याज दर मामूली 0.05 फीसदी बढ़ा दी. यह बढ़ोतरी चुनिंदा अवधि के कर्ज के लिए की गयी है. भारतीय रिजर्व बैंक पिछले पांच बार से मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर को यथावत रखे हुए है. उसके बावजूद बैंक ने ब्याज दर में बढ़ोतरी की है. एचडीएफसी लिमिटेड के खुद में विलय के बाद बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन कम हुआ है. संशोधित ब्याज दर के तहत एक दिन की एमसीएलआर मौजूदा 8.60 फीसदी से बढ़कर 8.65 फीसदी हो गयी है.
IRCTC
राज्य के स्वामित्व वाली रेलवे कंपनी का सितंबर वित्त वर्ष 24 को समाप्त तिमाही के लिए स्टैंडअलोन मुनाफा 30.4 फीसदी बढ़कर 295 करोड़ रुपये हो गया है. परिचालन से आने वाला रेवेन्यू 23.5 फीसदी बढ़कर 995.3 करोड़ रुपये हो गया है.सभी सेग्मेंट में ग्रोथ देखने को मिली है.
Apollo Tyres
टायर कंपनी ने सितंबर वित्त वर्ष 2024 में समाप्त तिमाही के लिए 474.3 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो इनपुट लागत में गिरावट के बाद अच्छे वित्तीय प्रदर्शन के कारण एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 164.4 फीसदी अधिक है. परिचालन से आने वाला रेवेन्यू सालाना आधार पर 5.4 फीसदी बढ़कर 6,280 करोड़ रुपये हो गया.
Dhanuka Agritech
कृषि रसायन कंपनी धानुका एग्रीटेक का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 39 फीसदी बढ़कर 101.77 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 73.02 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया था. धानुका एग्रीटेक ने कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसकी कुल आय 14 फीसदी बढ़कर 617.92 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 2022-23 की इसी तिमाही में 542.90 करोड़ रुपये थी.