/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/njQVzIOygOg9gyIetF9L.jpg)
पावर सेक्टर के शेयर NHPC ने मंगलवार को अपना 1 साल का हाई बनाया है.
Why you should buy NHPC Stocks: पावर सेक्टर का शेयर NHPC ने मंगलवार को अपना 1 साल का हाई बनाया है. शेयर में बीते 1 साल में करीब 42 फीसदी की तेजी आई है. मिनि रत्न की कटेगिरी में आने वाली इस कंपनी के शेयर को लेकर ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज बुलिश नजर आ रहा है. ब्रोकरेज ने शेयर में आगे 25 फीसदी से ज्यादा अपसाइड का अनुमान जताया है. 50 रुपये से सस्ते इस शेयर के लिए ब्रोकरेज ने 46 रुपये का टारगेट रखा है. यह टारगेट अगले 1 साल के लिए दिया गया हे. बता दें कि शेयर अपने एक साल के लो से 42 फीसदी रिकवरी दिखा चुका है.
25 फीसदी रिटर्न का अनुमान
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने शेयर में निवेश की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 46 रुपये रखा है. शेयर अभी 38 रुपये के करीब है. जिस लिहरज से इसमें 25 फीसदी रिटर्न संभव है. NHPC का लक्ष्य अगले 15 साल में 50GW कंपनी बनना है, जिसमें 6GW HEPs अंडरकंस्ट्रक्शन हैं, और इन-पाइपलाइन कैपेसिटी 26GW HEPs, 8GW PSPs और >12GW RE है.
Mutual Funds में आपको हो रहा है घाटा? करें ये उपाय, निगेटिव कम्पाउंडिंग से मिलेगी सुरक्षा
अनुमानित कैपेक्स का 84 फीसदी खर्च
ब्रोकरेज का कहना है कि चुनौतियों के बावजूद NHPC की सुबनसिरी लोअर हाइड्रोइलेक्ट्रिक परियोजना द्वारा महत्वपूर्ण प्रोग्रेस किया गया है. अब तक अनुमानित कैपेक्स का 84 फीसदी खर्च किया जा चुका है जो 161.8 अरब रुपये है. जबकि पहली दो यूनिट मार्च 2023 तक चालू होने की उम्मीद है, शेष 6 यूनिट FY24E में चालू हो जाएंगी. इस प्रकार, FY25 ऑपरेशन का पहला पूरा साल होगा, जबकि FY24 में आंशिक संचालन (50-60%) होगा.
जल्द शुरू होंगी ये यूनिट
ब्रोकरेज का कहना है कि Parbati-II के लिए, हम उम्मीद करते हैं कि शेष 2 यूनिट Q3FY24 तक चालू हो जाएंगी क्योंकि जियोलॉजिकल बाधाओं के कारण हेड रेस टनल उत्खनन के पूरा होने में देरी हो रही है. NHPC ने आरई परियोजनाओं के साथ-साथ नई जलविद्युत परियोजनाओं के विकास के लिए कई समझौता ज्ञापनों / समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं, और कई अन्य निर्माणाधीन एचईपी में पर्याप्त प्रगति की है.
वैल्युएशन
ICICI सिक्योरिटीज का कहना है कि स्टॉक FY24E आधारित 8.7x P/E और 1x P/B पर ट्रेड कर रहा है. डिविडेंड यील्ड 5.4 फीसदी है. 26 अगस्त 2022 को स्टॉक का प्राइस 36 रुपये पर था. इस भाव से आगे स्टॉक में अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)