scorecardresearch

NTPC बॉन्‍ड जारी कर जुटाएगी 12000 करोड़, शेयरधारकों ने दी मंजूरी, स्‍टॉक ने 1 साल में 42% दिया है रिटर्न

NTPC के शेयर में बीते 1 साल के दौरान 42 फीसदी तेजी आई है. इस दौरान यह 115 रुपये से 164 रुपये पर पहुंच गया है.

NTPC के शेयर में बीते 1 साल के दौरान 42 फीसदी तेजी आई है. इस दौरान यह 115 रुपये से 164 रुपये पर पहुंच गया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
NTPC बॉन्‍ड जारी कर जुटाएगी 12000 करोड़, शेयरधारकों ने दी मंजूरी, स्‍टॉक ने 1 साल में 42% दिया है रिटर्न

पावर सेक्‍टर की कंपनी एनटीपीसी बॉन्‍ड जारी कर 12,000 करोड़ रुपये जुटाएगी.

NTPC to issue bond: थर्मल पावर सेक्‍टर की कंपनी एनटीपीसी बॉन्‍ड जारी कर 12,000 करोड़ रुपये जुटाएगी. कंपनी को इसके लिए शेयरधारकों से मंजूरी मिल गई है. एनटीपीसी को निजी नियोजन के आधार पर नॉन-कन्‍वर्टिबल डिबेंचर जारी करके 12,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी मिली है. कंपनी की जनरल एनुअल मीटिंग (एजीएम) में इस बात की मंजूरी मिली है. एजीएम के नोटिस में बताया गया कि एक या अधिक किश्तों में जुटाई जाने वाली धनराशि का इस्‍तेमाल पूंजीगत व्यय, वर्किंग कार्यशील पूंजी और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. कंपनी के निदेशक मंडल ने प्रस्ताव को मंजूरी 29 जुलाई 2022 को दी थी.

1 साल में 42 फीसदी बढ़ा शेयर

NTPC के शेयर में बीते 1 साल के दौरान 42 फीसदी तेजी आई है. इस दौरान यह 115 रुपये से 164 रुपये पर पहुंच गया है. इस साल शेयर में अबतक 30 फीसदी और बीते 1 महीने में 5 फीसदी तेजी देखने को मिली है. शेयर के लिए 1 साल का हाई 166 रुपये है, जबकि एक साल का लो 112 रुपये है.

जून तिमाही में 3978 करोड़ का मुनाफा

Advertisment

सार्वजनिक क्षेत्र की पावर कंपनी एनटीपीसी का चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में शुद्ध लाभ 15 फीसदी से अधिक बढ़कर 3,977.77 करोड़ रुपये रहा है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,443.72 करोड़ रुपये था. कंपनी की कुल आय बढ़कर 43,560.72 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 30,390.60 करोड़ रुपये रही थी. जून तिमाही में कंपनी का खर्च 38,399.33 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की इसी अवधि में खर्च 26,691.49 करोड़ रुपये था.

बिजली उत्‍पादन

एनटीपीसी का जून तिमाही में सकल बिजली उत्पादन 86.88 अरब यूनिट रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 71.74 अरब यूनिट था. एनटीपीसी कुल 69,134.20 मेगावाट की स्थापित क्षमता के साथ देश की सबसे बड़ी बिजली कंपनी है. कुल क्षमता में संयुक्त उद्यम इकाइयों की क्षमता शामिल है.

Ntpc