scorecardresearch

Powerful Rally in Stock Market: गणेश चतुर्थी के पहले बाजार में पावरफुल रैली, निवेशकों ने कमाए 5.5 लाख करोड़, Sensex क्‍यों 1550 अंक चढ़ा

Powerful Rally in Share Market: आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में शानदार रैली देखी गई है. सेंसेक्स में 1564 अंकों की तेजी रही है, निफ्टी 446 अंक बढ़कर 17759 के लेवल पर बंद हुआ है.

Powerful Rally in Share Market: आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में शानदार रैली देखी गई है. सेंसेक्स में 1564 अंकों की तेजी रही है, निफ्टी 446 अंक बढ़कर 17759 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Powerful Rally in Stock Market: गणेश चतुर्थी के पहले बाजार में पावरफुल रैली, निवेशकों ने कमाए 5.5 लाख करोड़, Sensex क्‍यों 1550 अंक चढ़ा

Rally Before Ganesh Chaturthy 2022: गणेश चतुर्थी के पहले आज घरेलू शेयर बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली है.

Stock Market: गणेश चतुर्थी के पहले आज घरेलू शेयर बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में शानदार रिकवरी देखी गई है. सेंसेक्‍स में 1564 अंकों की तेजी रही है और यह 59537 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 446 अंक बढ़कर 17759 के लेवल पर बंद हुआ है. आज कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में अच्‍छी खरीदारी है. निफ्टी पर दोनों इंडेक्‍स करीब 3.5 फीसदी मजबूत हुए हैं. ऑटो इंडेक्‍स में भी 2.5 फीसदी की तेजी दिखी है. रियलटी शेयर भी जमकर फोकस में रहे हैं. निफ्टी पर हर इंडेक्‍स मजबूत बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. सेंसेक्‍स 30 के सभी 30 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं.

भगवान गणेश का बाजार ने किया स्‍वागत

Swastika Investmart Ltd. के रिसर्च हेड संतोष मीना का कहना है कि भारतीय इक्विटी बाजार में भगवान गणेश के स्वागत के लिए एक शक्तिशाली रैली देखी गई है. हमारे बाजार अस्थिर ग्‍लोबल संकेतों और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के बावजूद लचीलापन दिखा रहे हैं, लेकिन इस तरह की रैली ने सभी को हैरान कर दिया है. इस शक्तिशाली रैली के पीछे FIIs  द्वारा डिलीवरी-आधारित खरीदारी और एफएंडओ बाजार में शॉर्ट कवरिंग मुख्‍य वजह है. कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के बावजूद डॉलर के मुकाबले रुपये में भी तेजी देखी गई, जो भारतीय इक्विटी बाजार में एफआईआई की दिलचस्पी का स्पष्ट संकेत है. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्‍स में जोरदार खरीदारी रही. जबकि निफ्टी रियल्टी इंडेक्स सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला इंडेक्‍स रहा. बाजार उत्साह के साथ त्योहारी सीजन की ओर बढ़ रहा है और इस बात की पूरी उम्‍मीद है कि दिवाली से पहले निफ्टी और सेंसेक्स नई ऊंचाई पर पहुंच सकते हैं. डाउनसाइड की बात करें तो 200-डीएमए 17000 के स्तर के पास सुरक्षित है.

Advertisment

AGM के बाद RIL मजबूत, निवेशक इन वजहों से शेयर में लगा सकते हैं पैसा, 3000 रु के पार जाएगा भाव

निवेशकों ने कमाए 5.5 लाख करोड़

बाजार की इस तेजी में बीएसई पर लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 5.5 लाख करोड़ बढ़ गया है. यानी निवेश्कों ने एक दिन में 5.5 लाख करोड़ की कमाई कर ली. सोमवार को बीएसई पर लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,74,56,316.27 करोड़ पर बंद हुआ था. जबकि आज यह 2,80,12,745.55 करोड़ पर बंद हुआ.

आगे भी बाजार में दिख रही है तेजी

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज का कहना है कि लंबे करेक्‍शन के बाद अब बाजार में आगे तेजी दिख रही है. अगस्त में निफ्टी ने एक गोल्‍डेन क्रॉसओवर दर्ज किया (50-डीईएमए 200-डीईएमए से ऊपर पार कर रहा है) है, जिसका मतलब है कि मिड टर्म के नजरिए से मोमेंटम बुल मार्केट की ओर शिफ्ट हुआ है. पिछले एक दशक में ऐसे 10 में से 8 मामलों में निफ्टी ने अगले तीन से चार महीनों में औसतन 11 फीसदी रिटर्न दिया है. घरेलू इक्विटी में मजबूती को अमेरिकी इंडेक्‍स के साथ पॉजिटिव कोरीलेशन का सपोर्ट प्राप्त है, जिन्होंने 8 महीने की गिरावट के बाद ब्रेकआउट के साथ करेक्‍शन फेज के अंत का संकेत दिया है. ब्रेंट क्रूड ने मंथली चार्ट पर लोअर हाई लो के साथ-साथ 2 साल की ट्रेंड लाइन के नीचे एक ब्रेकडाउन दिया है जो दिखाता है कि इसमें अपवार्ड मोमेंटम अब खत्‍म होने वाला है या लिमिटेड तेजी ही दिख सकती है.

Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ganesh Chaturthi