/financial-express-hindi/media/post_banners/2E301ym0mSHUEXIwCmti.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/I9RjuqKWTvyMIlbUP9Ni.jpg)
यस बैंक (Yes Bank) ने अपने निदेशक मंडल के पुनर्गठन को मंजूरी दे दी. रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से बैंक के प्रशासक नियुक्त प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) बैंक के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (MD & CEO) होंगे. कुमार, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी और उप प्रबंध निदेशक रह चुके हैं. रिजर्व बैंक ने यस बैंक पर रोक लगाने के बाद उन्हें यस बैंक का प्रशासक नियुक्त किया था. इससे पहले सोमवार को रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि यस बैंक का नया बोर्ड 26 मार्च को कामकाज संभाल लेगा.
सुनील मेहता होंगे गैर कार्यकारी चेयरमैन
यस बैंक ने सोमवार को इस संबंध में नियामकीय सूचना में कहा उसके नए निदेशक मंडल में पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व गैर-कार्यकारी सुनील मेहता होंगे. वह यस बैंक के गैर-कार्यकारी चेयरमैन होंगे. उनके अलावा महेश कृष्णामूर्ति और अतुल भेड़ा बैंक के गैर-कार्यकारी निदेशक होंगे. भारतीय स्टेट बैंक के पास यस बैंक के निदेशक मंडल में दो निदेशक नामित करने का अधिकार होगा.
Yes Bank ने ग्राहकों को दी खुशखबरी! 18 मार्च की शाम से नहीं होगी कोई रोक, मिलेंगी सभी सर्विसेज
RBI ने दिलाया ग्राहकों को भरोसा
रिजर्व बैंक गर्वनर शक्तिकांत दास ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर कहा कि बैंक के ग्राहकों को बिलकुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. उनका पैसा पूरी तरह सेफ हैं. आरबीआई गवर्नर ने कहा कि यस बैंक के पास नकदी की कोई कमी है. यदि जरूरत पड़ती है तो केंद्रीय बैंक नकदी सुनिश्चित करेगा. शक्तिकांत दास ने कहा यस बैंक पर लगे सभी प्रतिबंध बुधवार को हटा लिए जाएंगे और नया बोर्ड 26 मार्च को चार्ज संभाल लेगा.
YES BANK पर 6 मार्च को लगा था प्रतिबंध
रिजर्व बैंक ने बीते 6 मार्च को यस बैंक पर रोक लगाते हुए उसके बोर्ड को भंग कर दिया था. साथ ही 3 अप्रैल के लिए निकासी की लिमिट 50 हजार रुपये तय कर दी थी. उधर, केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी और सीबीआई यस बैंक घोटाले में जांच कर रहे हैं. यस बैंक के फांउडर एवं पूर्व सीईओ राणा कपूर फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं. राणा कपूर के अलावा उनके परिवार और लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.