/financial-express-hindi/media/post_banners/28YP69n3YO8bY54163E5.jpg)
IPO 2022: इस साल आईपीओ मार्केट से निवेशकों को 50 फीसदी औसत रिटर्न मिला है.
IPO Market Return Chart 2022: इस साल पिछले साल की तुलना में IPO मार्केट में कुछ सुस्ती नजर आई है. हालांकि आईपीओ के जरिये शेयरों की बिक्री में गिरावट के बाद भी प्राइमरी मार्केट से निवेशकों को 50 फीसदी औसत रिटर्न मिला है. जबकि इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में 3 फीसदी से कम रिटर्न मिला है. साल 2022 की बात करें तो इस साल निगेटिव रिटर्न देने वाले आईपीओ की संख्या 40 फीसदी रही है तो 45 फीसदी से ज्यादा कंपनियों के आईपीओ ने बेहतर रिटर्न दिया है. जबकि 5 इश्यू में 100 फीसदी या ज्यादा रिटर्न मिला.
इस साल 38155 करोड़ जुटाए
बैंक ऑफ बड़ौदा के इकोनॉमिस्ट दिपान्विता मजूमदार के मुताबिक साल 2022 में अबतक 51 छोटे या बड़े आईपीओ आए हैं, जिनके जरिए 38155 करोड़ जुटाए गए हैं. जबकि पिछले साल समान अवधि में 55 आईपीओ के जरिए करीब 64768 करोड़ रुपये जुटाए गए थे. इस साल अबतक सिर्फ 8 ही बिग टिकट इश्यू बाजार में आए हैं. हालांकि इनमें से ज्यादातर ने नुकसान कराया है. जबकि पिछले साल करीब 33 आईपीओ ऐसे रहे, जिनकी साइज 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा रही.
LIC India सबसे बड़ा IPO
साल 2022 का सबसे बड़ा इश्यू LIC India का था, लेकिन यह सबसे ज्यादा नुकसान कराने वाले इश्यू में शामिल है. कंपनी का शेयर इश्यू प्राइस से 31 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. इस साल AGS Transact ने 52 फीसदी निगेटिव और Uma Exports ने 24 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिए हैं.
Adani Wilmar ने 216% दिया रिटर्न
जबकि Adani Wilmar ने अबतक 216 फीसदी और Veranda Learn ने 173 फीसदी रिटर्न देकर मालामाल कर दिया. Campus Active में 91 फीसदी, Hariom Pipe में 84 फीसदी, Venus Pipes में 46 फीसदी, Dreamfolks Serv में 32 फीसदी, Syrma SGS ने 39 फीसदी और Aether Ind ने 41 फीसदी रिटर्न दिया है.
सितंबर 2021 तक आईपीओ में 74% रिटर्न
रिपोर्ट के अनुसार सितंबर 2021 तक आईपीओ ने 74 फीसदी रिटर्न दिया था, जबकि उस समय तक सेंसेक्स 20 फीसदी चढ़ा था. लेकिन 1,000 करोड़ रुपये से अधिक आकार वाले उन आईपीओ में से 16 कंपनियों के शेयर फिलहाल कम भाव पर बिक रहे हैं. Paytm, Zomato जैसे शेयरों ने निवेशकों का नुकसान कराया.
वर्ष 2021 के पूरे साल में कंपनियों ने शेयर बाजार से 1,21,680 करोड़ रुपये जुटाए थे. लेकिन इस दौरान अप्रैल से अक्टूबर के बीच सेंसेक्स भी 40,000 अंक से उछलकर 60,000 अंक के करीब पहुंचा था. इसकी तुलना में साल 2022 में शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है और यह 50,000 से लेकर 60,000 अंक के दायरे में ही कारोबार कर रहा है.