scorecardresearch

KreditBee में इंडिया SME इन्वेस्टमेंट्स ने किया 60 करोड़ का निवेश, पर्सनल लोन ऐप ने मार्च में जुटाए थे 507 करोड़

प्राइवेट इक्विटी फंड इंडिया SME इन्वेस्टमेंट्स ने अपनी पोर्टफोलियो कंपनी KreditBee में 60 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

प्राइवेट इक्विटी फंड इंडिया SME इन्वेस्टमेंट्स ने अपनी पोर्टफोलियो कंपनी KreditBee में 60 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
private equity fund india SME investments invest 60 crore rupees in personal loan app KreditBee

प्राइवेट इक्विटी फंड इंडिया SME इन्वेस्टमेंट्स ने अपनी पोर्टफोलियो कंपनी KreditBee में 60 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

SIDBI द्वारा समर्थित प्राइवेट इक्विटी फंड इंडिया SME इन्वेस्टमेंट्स ने अपनी पोर्टफोलियो कंपनी KreditBee में 60 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इसके साथ उसने बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस (BFSI) सेगमेंट में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है. पर्सनल लोन देने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में यह फंड से निवेश की किस्त है, जिसने Krazybee सर्विसेज में सितंबर 2019 में 28.4 करोड़ रुपये डाले थे.

कंपनी RBI द्वारा समर्थित नॉन-डिपॉजिट लेने वाली महत्वपूर्ण नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC-ND-SI) और KreditBee की होल्डिंग कंपनी का हिस्सा है.

KreditBee का कारोबार 5 गुना बढ़ा

Advertisment

फंडिंग KreditBee द्वारा इस साल मार्च में इकट्ठा किए गए करीब 507 करोड़ रुपये के निवेश के बाद आई है. यह राशि प्रेमजी इन्वेस्ट, TPG द्वारा समर्थित NewQuest कैपिटल पार्टनर्स, मोतीलाल ओस्वाल प्राइवेट इक्विटी, Mirae एसेट वेंचर्स और Alpine कैपिटल से मिली है. KreditBee अपने कर्ज देने वाले पोर्टफोलियो का वित्तीय सेवाओं जैसे Buy-Now-Pay-Later (BNPL), इंश्योरेंस आदि को पेश करके विस्तार करने पर विचार कर रही है. कंपनी द्वारा लेटेस्ट राउंड के बाद 1,100 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा का कैपिटल जमा किया गया है. इंडिया SME इन्वेस्टमेंट्स के मुताबिक, KreditBee ने अपने कारोबार को पांच गुना से ज्यादा बढ़ाया है.

FY21 में देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी को कोई सैलरी नहीं, नीता अंबानी को मिला इतना कमीशन

इंडिया SME इन्वेस्टमेंट्स को सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया के साथ कैटेगरी 2 ऑल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड के तौर पर पंजीकृत किया गया है. यह टीयर 2 और टीयर 3 में आधारित कंपनियों को समर्थन देती है और कम या मध्य क्लास वाले सेगमेंट को टारगेट करती है. उत्तर प्रदेश और बिहार सिटीकार्ट, फैशन ज्वैलरी ब्रैंड Kushal’s और स्नैक कंपनी Priniti इसके पोर्टफोलियो का हिस्सा हैं.

Sidbi Mobile App