/financial-express-hindi/media/post_banners/lK9EpVna6B1EVgF0G9u4.webp)
सेबी ने दो कंपनियों के आईपीो को मंजूरी दे दी है.
Protean eGov Technologies, Balaji Speciality Chemicals IPO: IT के ज़रिए सर्विसेज प्रोवाइड करने वाली कंपनी प्रोटीन इगोव टेक्नोलॉजीज (Protean eGov Technologies) और केमिकल मैन्युफैक्चरर बालाजी स्पेशियलिटी केमिकल्स (Balaji Speciality Chemicals) के आईपीओ को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गई है. इन दोनों कंपनियों ने दिसंबर 2021 और अगस्त 2022 में सेबी के पास अपने कागजात दाखिल किए थे. दोनों कंपनियों को 15-17 नवंबर के दौरान ऑब्जर्वेशन लेटर प्राप्त हुए हैं. किसी भी कंपनी के लिए आईपीओ लाने से पहले ऑब्जर्वेशन लेटर हासिल करना जरूरी होता है.
Balaji स्पेशियलिटी केमिकल्स आईपीओ
ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, बालाजी स्पेशलिटी केमिकल्स के आईपीओ के तहत 250 करोड़ रुपये तक के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा, प्रमोटरों और प्रमोटर ग्रुप एंटिटी द्वारा 2,60,00,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी. आईपीओ से होने वाली आय में से 68 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान के लिए किया जाना है. इसके अलावा, 119.5 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए खर्च किए जाएंगे.
कंपनी 50 करोड़ रुपये के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर विचार कर सकती है. अगर ऐसा प्लेसमेंट किया जाता है, तो नए इश्यू का आकार कम हो जाएगा. सोलापुर स्थित कंपनी खास केमिकल्स बनाती है जिनका इस्तेमाल अलग-अलग इंड-यूज वाले इंडस्ट्री जैसे कि स्पेशियलिटी केमिकल्स, एग्रो-केमिकल और फार्मास्यूटिकल्स में किया जाता है.
Maruti Eeco 2022 नए इंजन के साथ लॉन्च, 27 किमी तक माइलेज का दावा, नए वर्जन में और क्या है खास?
Protean eGov टेक्नोलॉजीज आईपीओ
प्रोटीन eGov टेक्नोलॉजीज (पूर्व में NSDL ई-गवर्नेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के रूप में जाना जाता था) का आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) है. इसके तहत, 1.2 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी. OFS के हिस्से के रूप में IIFL स्पेशल ऑपर्च्युनिटीज फंड्स, NSE इन्वेस्टमेंट्स, एडमिनिस्ट्रेटर ऑफ द स्पेसिफाइड अंडरटेकिंग ऑफ यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया, HDFC बैंक, एक्सिस बैंक, Deutsche बैंक ए.जी., पंजाब नेशनल बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अपने शेयरों की बिक्री करें.
मूल रूप से 1995 में एक डिपॉजिटरी के रूप में स्थापित यह कंपनी भारत में प्रमुख आईटी-इनेबल्ड सर्विस सॉल्यूशन कंपनियों में से एक है. कंपनी ने सरकार के साथ कोलैबोरेट किया है और उसके पास डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने और इनोवेटिव सिटिजन-सेंट्रिक ई-गवर्नेंस सॉल्यूशन विकसित करने का अनुभव है. इसने भारत में कैपिटल मार्केट के विकास के लिए व्यवस्थित रूप से अहम नेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण किया है. दोनों कंपनियों के इक्विटी शेयरों को BSE और NSE पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है.
(इनपुट-पीटीआई)