/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/1iOTi9EkeEyPhLbB1wA6.jpg)
Protean eGov Technologies IPO: IT-सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी के IPO का साइज 490 करोड़ रुपये है. (pixabay)
Protean eGov Technologies IPO Open Today: सिटीजन सेंट्रिक ई-गवर्नेंस सॉल्यूशंस डेवलपर कंपनी प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज (Protean eGov Technologies Ltd.) का IPO आज यानी 6 नवंबर 2023 से खुल गया है. इसमें 8 नवंबर 2023 तक सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है. इस IPO का प्राइस बैंड कंपनी ने 752-792 प्रति शेयर तय किया गया है. IT-सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी के IPO का साइज 490 करोड़ रुपये है. इसमें OFS के जरिए 61.9 लाख शेयरों को बिक्री की जाएगी. यह आईपीओ पूरी तरह से OFS है. बता दें कि प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज को पहले NSDL ई-गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम से जाना जाता था. IPO से पहले कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स के जरिए 143 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं.
ग्रे मार्केट में 120 रुपये का प्रीमियम
ग्रे मार्केट में Protean eGov Technologies का अनलिस्टेड स्टॉक 120 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. इश्यू प्राइस 792 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 15 फीसदी है.
आईपीओ को क्यों करें सब्सक्राइब
ब्रोकरेज हाउस च्वॉइस ब्रोकिंग ने Protean eGov Technologies के आईपीओ में सब्सक्राइब रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के प्रोडक्ट प्रोफाइल और बिजनेस मॉडल के साथ कोई तुलना करने वाला लिस्टेड पियर्स नहीं है. हायर प्राइस बैंड पर, Protean eGov 27.2x के टीटीएम पी/ई मल्टीपल की डिमांड कर रहा है (इसकी टीटीएम प्रति शेयर आय 29.2 रुपये है), जो कि 42.5x के पियर्स एवरेज से डिस्काउंट पर है. घरेलू ई-गवर्नेंस मार्केट में प्रमुख स्थिति, राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण और पॉपुलेशन स्केल पर ग्रीनफील्ड टेक्नोलॉली सॉल्यूशंस पेश करने की इसकी क्षमताओं और आकर्षक डिमांड वाले वैल्युएशन को ध्यान में रखते हुए, इस इश्यू में "सबसक्रिप्शन" लेने की सलाह है.
ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने आईपीओ में लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि 'कंपनी यूनिवर्सल, सिटिजन सेंट्रिक और जनसंख्या-स्तरीय ई-गवर्नेंस सॉल्यूशंस में सबसे आगे है. कंपनी का वैल्यूएशन उसकी वित्त वर्ष 2023 की कमाई के 29.9 के P/E रेश्यो पर किया गया है. इस हिसाब से इश्यू प्राइस वाजिब है.
कंपनी की क्या है ताकत
यूनिवर्सल, सिटीजेन सेंट्रिक और पॉपुलेशन स्केल के ई-गवर्नेंस समाधानों में मार्केट लीडर
सिक्योर, स्केलेबल और एडवांस टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर
पैन इंडिया नेटवर्क और स्केल के साथ बड़े भौतिक बुनियादी ढांचे के परिणामस्वरूप इनक्लुजन डाइवर्सिफाइड, विस्तृत और एनुअल बेस्ड सर्विस आफरिंग
हेल्दी फाइनेंशियल परफॉर्मेंस का ट्रैक रिकॉर्ड
मजबूत कॉर्पोरेट गवर्नेंस स्टैंडर्ड द्वारा समर्थित और प्रमुख निवेशकों द्वारा समर्थित अनुभवी सीनियर मैनेजमेंट टीम
क्या हैं रिस्क फैक्टर्स और चिंताएं
वैश्विक आर्थिक गतिविधियों में सामान्य मंदी
प्रतिकूल सरकारी नीतियां और नियम
सरकारी कार्यक्रमों पर भारी निर्भरता
प्रोडक्ट/सर्विसेज डाइवर्सिफिकेशन में कठिनाई
मुनाफाला बनाए रखने में कठिनाई
बढ़ रही प्रतियोगिता
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)