scorecardresearch

Prudent Corporate: बाजार की तेजी में भी नहीं टिका शेयर, मजबूत लिस्टिंग के बाद IPO प्राइस से 7% टूटा

Prudent Corporate का इश्यू प्राइस 630 रुपये था, जबकि इसकी लिस्टिंग 660 रुपये पर हुई. हालांकि कुछ देर में ही शेयर इश्यू प्राइस से 7.5 फीसदी डिस्काउंट पर आ गया है.

Prudent Corporate का इश्यू प्राइस 630 रुपये था, जबकि इसकी लिस्टिंग 660 रुपये पर हुई. हालांकि कुछ देर में ही शेयर इश्यू प्राइस से 7.5 फीसदी डिस्काउंट पर आ गया है.

author-image
FE Online
New Update
Prudent Corporate: बाजार की तेजी में भी नहीं टिका शेयर, मजबूत लिस्टिंग के बाद IPO प्राइस से 7% टूटा

पॉजिटिव लिस्टिंग के बाद Prudent Corporate के शेयरों में गिरावट आ गई है. (reuters)

Prudent Corporate Listing Today Updates: पॉजिटिव लिस्टिंग के बाद रिटेल वेल्थ मैनेजमेंट फर्म प्रूडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज (Prudent Corporate Advisory Services) के शेयरों में गिरावट आ गई है. Prudent Corporate का शेयर आज यानी 20 मई को बीएसई पर 5 फीसदी प्रीमियम पर लिसट हुआ. इश्यू प्राइस 630 रुपये था, जबकि इसकी लिस्टिंग 660 रुपये पर हुई. हालांकि कुछ देर में ही शेयर इश्यू प्राइस से नीचे आ गया. फिलहाल Prudent Corporate का शेयर इश्यू प्राइस से करीब 7.5 फीसदी डिस्काउंट पर है और 584 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. आज के हाई 660 रुपये से यह 11.5 फीसदी या 76 रुपये कमजोर हुआ है.

निवेशकों का कैसा मिला था रिस्पांस

Prudent Corporate के आईपीओ को निवेशकों का सुस्त रिस्पांस मिला था. यह आईपीओ ओवरआल 1.22 गुना सब्सक्राइब हुआ था. रिटेल निवेशकों ने अपने लिए रिजर्व हिस्से को 1.29 गुना बोलियां मिली थीं. नॉन-इंस्टीट्यूशन निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्से को 0.99 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्से को 1.26 गुना बोलियां मिली थीं. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 1.23 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्यूआईबी, 35 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों और 15 फीसदी हिस्सा एनआईआई (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स) के लिए रिजर्व था.

Advertisment

IPO के बारे में

Prudent Corporate के आईपीओ में प्राइस बैंड 595-630 रुपये प्रति शेयर था. आईपीओ का साइज 538.61 करोड़ रुपये था और यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल था. लॉट साइज 23 शेयरों का रखा गया था, यानी निवेशकों को कम से कम 14,490 रुपये का निवेश करना जरूरी था. कंपनी ने एंकर निवेशकों से 159 करोड़ रुपये जुटाए थे. यह इश्यू 10 मई से 12 मई तक खुला था.

कंपनी के बारे में डिटेल

Prudent Corporate रिटेल वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेज मुहैया कराती है. यह कंपनी फंड बाजार, प्रूडेंटकनेक्ट, पॉलिसीवर्ल्ड, वाइजबास्केट और क्रेडिटबास्केट जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए म्यूचुअल फंड प्रोडक्ट्स, लाइफ व जनरल इंश्योरेंस सॉल्यूशंस, स्टॉक ब्रोकिंग सर्विसेज, इंश्योरेंस के साथ एसआईपी, गोल्ड अकुमलेशन प्लान, एसेट अलोकेशन और ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ऑफर करती है.
वित्त वर्ष 2021 के औसत एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) के हिसाब से प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवायजरी सर्विसेज देश के सबसे बड़े दस म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर में शुमार है.यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चैनलों के जरिए अपनी सर्विसेज मुहैया कराती है.

कंपनी के फाइनेंशियल

वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी को 21 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2019-20 में 28 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2020-21 में 45 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. पिछले वित्त वर्ष के शुरुआती 9 महीनों अप्रैल-दिसंबर 2022 में कंपनी ने 57.63 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था.

Stock Market Retail Investors Stock Market Investment Ipo