scorecardresearch

PSU Banking Stocks: बजट के दिन गिरावट के बाद आज संभले सरकारी बैंकों के शेयर, तीन स्टॉक्स 52-हफ्ते की रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब

PSU Banking Stocks: बजट के दिन सरकारी बैंकों के शेयरों में गिरावट का रूझान था लेकिन आज एक फिर ये मजबूत हुए हैं और एक स्टॉक 52 हफ्ते की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.

PSU Banking Stocks: बजट के दिन सरकारी बैंकों के शेयरों में गिरावट का रूझान था लेकिन आज एक फिर ये मजबूत हुए हैं और एक स्टॉक 52 हफ्ते की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.

author-image
Jeevan Deep Vishawakarma
एडिट
New Update
PSU Banking Stocks rise again next day of budget 2022 presentation by finance minister nirmala sitharaman sbi pnb ubi india warren buffett big bull rakesh jhunjhunwala

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कलअगले वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया. इस बजट को लेकर सरकारी बैंकों का रिस्पांस कल निगेटिव रहा लेकिन आज इनमें तेजी दिख रही है. (Image- Reuters)

PSU Banking Stocks: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कल (1 फरवरी) अगले वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया. इस बजट को लेकर सरकारी बैंकों का रिस्पांस कल निगेटिव रहा. बजट पेश होने के पहले देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के भाव 2 फीसदी से अधिक मजबूत हुए थे लेकिन बजट एलान होने के बाद इंट्रा-डे में यह 3 फीसदी से अधिक कमजोरी हुआ और एक बार तो सेंसेक्स पर सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला स्टॉक रहा. दिन के आखिरी में यह एक फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. एसबीआई के अलावा अन्य सरकारी बैंकों के शेयरों की भी स्थिति बेहतर नहीं रही. हालांकि आज की बात करें तो सभी सरकारी बैंकों के शेयर मजबूत दिख रहे हैं और तीन शेयर 52-हफ्ते की रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब हैं.

Missing Expectation from Budget: बजट से नहीं पूरी हुई ये उम्मीदें, कृषि सेक्टर की इन स्कीम्स को मिले कम पैसे तो गोल्ड की चमक रही फीकी

दो बैंकों के भाव 52-हफ्ते की रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब

Advertisment
  • बजट पेश होने के दिन एसबीआई में गिरावट का रूझान था लेकिन आज यह उछाल के साथ 52 हफ्ते के रिकॉर्ड भाव के करीब पहुंच गया है. इसका 52 हफ्ते का रिकॉर्ड भाव 543.95 रुपये है और आज इंट्रा-डे में यह एनएसई पर 539.30 रुपये के भाव तक पहुंच चुका है.
  • दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का पसंदीदा पीएसयू बैंक Canara Bank भी कल इंट्रा-डे में कमजोर हुआ था लेकिन आज एनएसई पर इसमें करीब 3.5 फीसदी की उछाल दिख रही है. आज इंट्रा-डे में यह 52 हफ्ते की रिकॉर्ड ऊंचाई यानी 269.45 रुपये के भाव पर पहुंच गया. केनरा बैंक में भारत के वॉरेन बफेट कहे जाने वाले झुनझुनवाला की 1.6 फीसदी हिस्सेदारी है.
  • एसबीआई और केनरा बैंक के अलावा एक और शेयर 52 हफ्ते की रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब पहुंच गया है. बैंक ऑफ बड़ौदा एनएसई पर आज इंट्रा-डे में 108.85 रुपये के भाव पर पहुंच गया जबकि इसका 52 हफ्ते का रिकॉर्ड भाव 109.30 रुपये है.
  • एनएसई पर आज आईओबी, यूको बैंक और बैंक ऑफ इंडिया में 1 फीसदी से अधिक, जेएंडके बैंक में ढाई फीसदी से अधिक, केनरा बैंक में 3 फीसदी से अधिक, यूनियन बैंक में 4 फीसदी से अधिक और इंडियन बैंक में 6 फीसदी से अधिक की तेजी दिख रही है.
  • निफ्टी बैंक में करीब डेढ़ फीसदी की उछाल है.

बजट के दिन सरकारी बैंकों में बिकवाली

अगले साल का बजट पेश होने के पहले सरकारी बैंकों के शेयरों में उछाल दिख रही थी. निवेशकों को उम्मीद थी कि सरकार बजट में कोरोना महामारी के दौरान बैकों के लिए खास एलान करेगी. हालांकि वित्त मंत्री ने बैंकों में अतिरिक्त पूंजी डालने का कोई ऐलान नहीं किया. ऐसे में निवेशकों की तत्काल प्रतिक्रिया नकारात्मक रही लेकिन बैंकों के बैड लोन्स में गिरावट और वित्तीय सेक्टर की सुधरती स्थिति को देखते हुए आज फिर खरीदारी का रूझान दिख रहा है.

Stock Markets Sbi Rakesh Jhunjhunwala Stock Market Pnb Canara Bank Banking Stocks