scorecardresearch

Canara Bank Q2: केनरा बैंक का मुनाफा 89% बढ़कर 2525 करोड़, ग्रॉस NPA घटकर 6.37% पर आया

केनरा बैंक का 30 सितंबर, 2022 तक सकल ग्रॉस एनपीए घटकर 6.37 फीसदी रह गया. नेट एनपीए भी 3.22 फीसदी से घटकर 2.19 फीसदी रह गया.

केनरा बैंक का 30 सितंबर, 2022 तक सकल ग्रॉस एनपीए घटकर 6.37 फीसदी रह गया. नेट एनपीए भी 3.22 फीसदी से घटकर 2.19 फीसदी रह गया.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Canara Bank Q2: केनरा बैंक का मुनाफा 89% बढ़कर 2525 करोड़, ग्रॉस NPA घटकर  6.37% पर आया

Canara Bank का मुनाफा सितंबर तिमाही में 89 फीसदी बढ़कर 2,525 करोड़ रुपये हो गया

Canara Bank Q2FY23 Update: सरकारी क्षेत्र के केनरा बैंक (Canara Bank) का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 89 फीसदी बढ़कर 2,525 करोड़ रुपये हो गया. बैंक ने गुरूवार को अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं. बैंक को पिछले वित्त वर्ष (2021-22) की समान अवधि में 1,333 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. इस दौरान बैंक के रेवेन्‍यू में भी ग्रोथ रही. वहीं एसेट क्‍वालिटी में सुधार हुआ है. नतीजों के बाद बैंक के शेयरों में अच्‍छी तेजी देखने को मिली है.

रेवेन्‍यू बढ़कर 24932 करोड़

सितंबर तिमाही में Canara Bank का रेवेन्‍यू बढ़कर 24,932.19 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 21,331.49 करोड़ रुपये था. बैंक का नेट इंटरेस्‍ट इनकम सालाना आधार पर 18.5 फीसदी बढ़कर 7,434 करोड़ रहा है जो एक साल पहले की समान तिमाही में 6,273 करोड़ था. नॉन इंटरेस्‍ट इनकम 13 फीसदी बढ़कर 4,825 करोड़ रुपये हो गया. जबकि नेट इंटरेस्‍ट मार्जिन भी 2.78 फीसदी से बढ़कर 2.86 फीसदी हो गया है.

एसेट क्‍वालिटी में सुधार

Advertisment

बैंक का 30 सितंबर, 2022 तक सकल ग्रॉस एनपीए घटकर 6.37 फीसदी रह गया. इसमें सालाना आधार पर 205 बेसिस अंकों की गिरावट आई. सितंबर, 2021 के अंत में यह 8.42 फीसदी था. इस दौरान उसका नेट एनपीए भी 3.22 फीसदी से घटकर 2.19 फीसदी रह गया. स्‍लीपेजेज रेश्‍यो सुधरकर 0.35 फीसदी रह गया जो एक साल पहले की समान अवधि में 1.04 फीसदी था.

प्रोविजंस बढ़ा

बैंक के प्रोविजंस और कांटिजेंनसीज में सालाना आधार पर 8 फीसदी ग्रोथ रही और यह 3,636.81 करोड़ रहा. प्रोविजंस कवरेज रेश्‍यो 85.36 फीसदी रहा. ग्रॉस ग्‍लोबल एडवांस सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़कर 8.24 लाख करोड़ हो गया है.

इस दौरान डोमेस्टिक एडवांस सालाना आध्‍णार पर 17.66 फीसदी बढ़कर 7.80 लाख करोड़ रहा है. रिटेल लेंडिंग पोर्टफोलियो 12. 5 फीसदी बढ़ा है. जबकि हाउसिंग पोर्टफोलियो 17 फीसदी बढ़ा है. ग्‍लोबल डिपॉजिट 9.82 फीसदी बढ़कर 11.33 लाख करोड़ रहा है.

Banking Sector Banking Stocks Psu Banks Canara Bank