/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/v0URQee9cHrn8w6xLYfG.jpg)
सरकारी कोयला कंपनी Coal India के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.
Coal India Stock Price: सरकारी कोयला कंपनी Coal India के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से तेजी देखने को मिल रही है. शेयर मजबूत होकर 1 साल के हाई के करीब ट्रेड कर रहा है. बीते 1 साल में शेयर करीब 50 फीसदी मजबूत हुआ है. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज शेयर को लेकर पॉजिटिव नजर आ रहा है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि Coal India का प्रोडक्शन बढ़ा है और कंपनी ने मजबूत ऑपरेशनल ग्रोथ को बनाए रखा है. आने वाले दिनों में कोयले की डिमांड बढ़ने का फायदा कंपनी को होगा.
294 रुपये तक जा सकता है शेयर
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने शेयर में 294 रुपये के टारगेट के साथ BUYरेटिंग दी है. करंट प्राइस 215 रुपये के लिहाज से इसमें 37 फीसदी रिटर्न मिलने का अनुमान है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि कोयले की कीमत बढ़ रही है, आगे डिमांड बढ़ने का फायदा Coal India को मिलेगा. कंपनी का प्रोडक्शन बेहतर हुआ है. ऑपरेशनल परफॉरमेंस भी मजबूत है.
Coal India: प्रोडक्शन करीब 20% बढ़ा
सरकारी कंपनी Coal India का मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में कोयला उत्पादन 19.7 फीसदी बढ़कर 29.9 करोड़ टन हो गया है. देश के कुल कोयला उत्पादन में 80 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाली कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 24.98 करोड़ टन प्रोडक्शन किया था. कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए 70 करोड़ टन उत्पादन का लक्ष्य रखा है. यानी पहली छमाही में कंपनी ने करीब 43 फीसदी लक्ष्य हासिल कर लिया है. सितंबर में Coal India का कोयला उत्पादन 4.57 करोड़ टन रहा है जबकि एक साल पहले की समान अवधि में 4.07 करोड़ टन रहा था.
शेयर का वैल्युएशन
ब्रोकरेज रिपोर्ट के अनुसार Coal India का शेयर अभी 5.7x P/E और FY24E के 2.4x EV/EBITDA पर ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज का मानना है कि हैवी कैपेक्स के बाद भी डिविडेंड पेआउट हाई रहेगा. शेयर में यहां से अच्छी तेजी का अनुमान है. शेयर में इस साल अबतक करीब 50 फीसदी तेजी आ चुकी है. जबकि बीते 5 दिनों में यह 9 फीसदी मजबूत हुआ है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)