/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/aYlEC7GKKyLpZnfvt0IF.jpg)
Coal India के शेयरों में आज के कारोबार में कमजोरी नजर आ रही है. (image: pixabay)
Best PSU Stock to Buy: कोल इंडिया (Coal India) के शेयरों में आज कमजोरी नजर आ रही है. यह करीब 1 फीसदी टूटकर 178 रुपये पर आ गया है. कंपनी ने 25 मई को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए थे. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 46 फीसदी बढ़कर 6715 करोड़ रुपये रहा है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं, लेकिन ई आक्सन प्रीमियम निराश करने वाला है. हालांकि ब्रोकरेज हाउस को इसमें आगे सुधार की उम्मीद दिख रही है और उन्होंने शेयर में निवेश की सलाह दी है. अलग अलग ब्रोकरेज हाउस का टारगेट देखें तो शेयर में आगे 38 फीसदी से 40 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
ई-आक्सन प्रीमियम कमजोर, रिकवरी की उम्मीद
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Coal India में निवेश की सलाह दी है और टारगेट 230 रुपये का रखा है. शेयर का करंट प्राइस 181 रुपये है. यानी इसमें 27 फीसदी रिटर्न की उम्मीद है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी का ई-आक्सन प्रीमियम पावर सेक्टर को सप्लाई बढ़ने के चलते कमजोर रहा. मानसून शुरू होने पर पावर सेक्टर में कोयले की डिमांड कमजोर हो सकती है. हालांकि मजबूत ग्लोबल कीमतों को देखते हुए नॉन पावर सेक्टर में मांग कम होने की संभावना नहीं है. ऐसे में आने वाले महीनों में नॉन रेगुलेटरी सेक्टर के लिए वॉल्यूम ज्यादा होना चाहिए.
ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहे हैं, बस ई-आक्सन प्रीमियम वॉल्यूम और प्रीमियम दोनों ही मामलों में निराश करने वाला रहा है. कास्ट कंट्रोल के उपायों से EBITDA में हल्का सुधार हुआ है. कंपनी की नेट सेल्स 4QFY22 में सालाना आधार पर 22 फीसदी और तिमाही आधार पर 15 फीसदी बढ़कर 32700 करोड़ रुपये रही है. इस दौरान ई-आक्सन प्रीमियम 57 फीसदी रहा है, जबकि ब्रोकरेज का अनुमान इसके 90 फीसदी रहने का था. इसी वजह से नेट सेल्स अनुमान से 73 फीसदी कम रहा.
ग्लोबल ब्रोकरेज हैं बुलिश
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस की बात करें तो क्रेडिट सूईस ने Coal India पर ओवरवेट रेटिंग दी है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर के लिए 250 रुपये का टारगेट दिया है. यानी करंट प्राइस 181 रुपये से इसमें 38 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी के तिमाही नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं. डिविडेंड यील्ड बेहतर है. ब्रोकरेज हाउस Bofa ने शेयर में 218 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)