scorecardresearch

PSU Stock Crash : बीजेपी को बहुमत न मिलने से पीएसयू स्टॉक क्रैश, अडानी ग्रुप शेयर भी हुए धड़ाम

PSU Bank Index : सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों और सरकारी बैंकों के शेयरों में मंगलवार को 15 फीसदी तक की गिरावट आई. निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 839.55 अंक या 10.49 फीसदी की भारी गिरावट देखी गई और यह 7166.60 पर आ गया.

PSU Bank Index : सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों और सरकारी बैंकों के शेयरों में मंगलवार को 15 फीसदी तक की गिरावट आई. निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 839.55 अंक या 10.49 फीसदी की भारी गिरावट देखी गई और यह 7166.60 पर आ गया.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
IndusInd Bank Stock Price, IndusInd Bank Stocks Alert, IndusInd Bank Stock Crash Today, Brokerage Houses on IndusInd Bank Stock

Adani Group Stocks Crash : आज चुनावी नतीजों से अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है. (Pixabay)

PSU Stocks Crash : लोकसभा चुनाव के नतीजों के दिन एनडीए को तो बहुमत (NDA in Majority) मिला है, लेकिन बीजेपी बहुमत के आंकड़ों से दूर होती दिख रही है. वहीं ये नतीजे एग्जिट पोल (Exit Poll 2024) के आंकड़ों से बहुत दूर हैं. इसका शेयर बाजार में निगेटिव सेंटीमेंट (Stock Market Sentiments) बना है. इसका नतीजा यह हुआ कि आज पीएसयू शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. आज बीएसई पीएसयू इंडेक्स में शामिल कई शेयर डबल डिजिट में कमजोर हुए हैं. 

पीएसयू बैंक इंडेक्स 15% टूटा (PSU Stocks Crash)

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों और सरकारी बैंकों के शेयरों में मंगलवार को 15 फीसदी तक की गिरावट आई. निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 839.55 अंक या 10.49 फीसदी की भारी गिरावट देखी गई और यह 7166.60 पर आ गया. एनएसई पर पंजाब एंड सिंध बैंक का शेयर 14.75 फीसदी की गिरावट के साथ 55.50 रुपये पर आ गया. इंडियन बैंक का शेयर गिरावट के साथ 528.75 रुपये पर और यूनियन बैंक मामूली गिरावट के साथ 148.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

Advertisment

इनके अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का शेयर 11.73 फीसदी गिरकर 799.45 रुपये पर आ गया. पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर 10-10 फीसदी गिरकर 123.30 रुपये और 267.25 रुपये पर पहुंच गए. निफ्टी बैंक इंडेक्स 2806.40 अंक या 5.50 फीसदी की गिरावट के साथ 48,173.55 पर आ गया.

निफ्टी पीएसई इंडेक्स 11 फीसदी कमजोर

निफ्टी पीएसई इंडेक्स भी 1221.55 अंक या 10.78 फीसदी गिरकर 10,110.25 पर कारोबार कर रहा था. इसमें भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल), पीएफसी, आरईसीएल और भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स के शेयरों में 15 फीसदी की गिरावट आई. एनएसई पर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, ओएनजीसी, कोल इंडिया, एनटीपीसी, गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया, सेल और पावर ग्रिड के शेयरों में भी 10-10 फीसदी की गिरावट आई. 

अडानी ग्रुप शेयरों में बिकवाली (Adani Group Stocks Crsah)

अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है. बीएसई पर अडानी पोर्ट्स का शेयर 20 फीसदी, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 19.80 फीसदी, अडानी पावर का शेयर 19.76 फीसदी, अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 19.20 फीसदी और ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 19.13 फीसदी टूटा है. अडानी टोटल गैस के शेयर में 18.55 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी में 18.31 फीसदी, एनडीटीवी में 15.65 फीसदी, एसीसी में 14.49 फीसदी और अडानी विल्मर में 9.81 फीसदी की गिरावट आई.

Adani Group Stocks Crsah PSU Stocks Crash