scorecardresearch

PSU Stocks Rocks : सरकारी कंपनियों के शेयरों में जोरदार रैली, 6 से 11% तेजी, एग्जिट पोल से मजबूत हुए सेंटीमेंट

PSU Stocks : केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार की वापसी के संकेत से स्‍टॉक मार्केट में आज रिकॉर्डतोड़ तेजी है. इस रैली में पीएसयू इंडेक्‍स का बड़ा योगदान रहा है. बीएसईपीएसयू इंडेक्‍स आज करीब 6.50 फीसदी मजबूत हुआ है.

PSU Stocks : केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार की वापसी के संकेत से स्‍टॉक मार्केट में आज रिकॉर्डतोड़ तेजी है. इस रैली में पीएसयू इंडेक्‍स का बड़ा योगदान रहा है. बीएसईपीएसयू इंडेक्‍स आज करीब 6.50 फीसदी मजबूत हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stocks to Buy for High Return

Modi 3.0 Indication : चुनाव के बाद ज्‍यादातर एग्जिट पोल मोदी सरकार की भारी बहुमत के साथ वापसी के संकेत दे रहे हैं. (Pixabay)

PSU Stocks Rose Today : केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार की वापसी के संकेत से स्‍टॉक मार्केट में आज रिकॉर्डतोड़ (Stock Market on Record High) तेजी है. आज सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों अपने आलटाइम हाई पर पहुंच गए. सेंसेक्‍स में 2500 अंकों से ज्‍यादा तेजी रही, जबकि निफ्टी भी 23300 के पार निकल गया. इस रैली में पीएसयू इंडेक्‍स का बड़ा योगदान रहा है; बीएसईपीएसयू इंडेक्‍स आज 1300 अंकों से ज्‍यादा या करीब 6.50 फीसदी मजबूत (Rally in PSU Stocks) ह‍ोकर 22200 के लेवल के आस पास ट्रेड कर रहा है. इंडेक्‍स में शामिल ज्‍यादातर शेयर 6 से 10 फीसदी मजबूत हुए हैं. बता दें कि चुनाव के बाद ज्‍यादातर एग्जिट पोल मोदी सरकार की भारी बहुमत के साथ वापसी के संकेत दे रहे हैं.  

आज के टॉप गेनर्स पीएसयू स्‍टॉक 

PFC : 11%
REC : 11%
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन : 10.50%
हिंदुस्‍तान पेट्रोलियम : 8.74%
बैंक ऑफ बड़ौदा : 8.33%
BPCL : 7.74%
IOC : 7.50%
NTPC : 7.24%
GAIL : 7.17%
इंजीनियर्स इंडिया : 7%
HUDCO : 6.46%
BEL : 6.38%

Advertisment

publive-image

निफ्टी पीएएसयू बैंक 6% मजबूत

आज के कारोबार में निफ्टी पीएसयू बैंक (Nifty PSU Bank) इंडेक्स में 440 अंकों या करीब 6 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. आज इंडेक्‍स में शामिल बैंक ऑफ बड़ौदा में करीब 9 फीसदी, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 6.88 फीसदी, SBI में 6.51 फीसदी, इंडियन बैंक में 5.61 फीसदी, केनरा बैंक में 5.59 फीसदी, बैंक ऑफ इंडिया में 5.52 फीसदी, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 4.25 फीसदी और IOB में 4.21 फीसदी तेजी देखने को मिल रही है.

एग्जिट पोल के बाद बाजार में जोश

एग्जिट पोल्स पर भरोसा करें तो देश में एक बार फिर से मोदी सरकार की वापसी तय नजर आ रही है. रिपब्लिक मैट्रिक के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को 353 से 368 सीटें मिलने की उम्मीद है, जबकि विपक्षी इंडिया गठबंधन को महज 118 से 135 सीटें मिलने के आसार हैं. अन्य के खाते में 118 से 135 सीटें जाती दिख रही हैं. इंडिया न्यूज डी-डायनमिक्स के एग्जिट पोल में एनडीए को 359, इंडिया गठबंधन को 125 और अन्य को 47 सीटें मिलने का अनुमान जाहिर किया गया है. वहीं, रिपब्लिक पी-मार्क के मुताबिक एनडीए को 359, इंडिया को 154 और अन्य को 30 सीटें मिल सकती हैं. वहीं जन की बात के सर्वे में एनडीए को 362 से 392, इंडिया गठबंधन को 141 से 161 और अन्य को 10 से 20 सीटें मिल सकती हैं. 

एग्जिट पोल का एवजरेज निकालकर देखें, तो इससे संकेत मिलता है कि एनडीए को 367 सीटें मिल सकती हैं, जिसमें बीजेपी को अकेले दम पर 327 सीटें मिलने की उम्मीद है. दूसरी तरफ विपक्षी दलों के इंडिया ब्लॉक को 143 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है, जबकि कांग्रेस को इस बार 52 सीटें मिलने का अनुमान 6 एग्जिट पोल के एवरेज से सामने आ रहा है.

Nifty PSU Bank Stock Market on Record High Rally in PSU Stocks