/financial-express-hindi/media/post_banners/C7uvt1jvQOmSkw4bfCMW.jpg)
Top Gainers: इस साल ये माइनिंग स्टॉक दुनिया का सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला शेयर बन गया है.
PT Adaro Minerals Indonesia Stock Price: साल 2022 दुनियाभर के शेयर बाजारों के लिए मिला जुला रहा है. साल के पहले फेज में बाजारों पर कई निगेटिव फैक्टर हावी रहे, जबकि दूसरे फेज में कुछ रिकवरी देखने को मिली है. फिलहाल बाजार के इस उतार चढ़ाव में एक शेयर ऐसा है जो दुनिया का सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला शेयर बन गया है. ब्लूमबर्ग के मुताबिक साल 2022 के इस सुपर स्टार शेयर का नाम पीटी एडारो मिनरल्स इंडोनेशिया (PT Adaro Minerals Indonesia), जो एक माइनिंग स्टॉक है. यह शेयर इस साल अबतक 1600 फीसदी रिटर्न देकर मुनाफा कराने वाले शेयरों में दुनिया का नंबर एक साबित हुआ है.
निवेशकों का पैसा 15 गुना बढ़ा
ग्लोबल मकॉनेटरी पॉलिसी में सख्ती, मंदी की आशंकाओं और रूस व यूक्रेन के बीच युद्ध से प्रभावित एक वोलेटाइल साल में इंडोनेशिया के इस माइनिंग स्टॉक ने निवेशकों का पैसा 15 गुना बढ़ा दिया है. यानी जिन्होंने इसमें 1 लाख रुपये लगाए होंगे, उनके निवेश की वैल्यू 16 लाख रुपये हो गई. इस साल अबतक यह शेयर दुनिया का सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला साबित हो रहा है.
IRCTC में जोरदार बिकवाली, 5% टूटा शेयर, सरकार OFS के जरिए 680 रुपये के भाव पर बेचेगी हिस्सेदारी
दूसरे नंबर वाले शेयर से डबल रिटर्न
PT Adaro Minerals Indonesia के शेयर अप्रैल में हाई से फिसलने के बाद साइडवेज कारोबार कर रहे हैं. इसके बाद भी ये स्टॉक 2,803 शेयरों वाले ब्लूमबर्ग वर्ल्ड इंडेक्स में दूसरे सभी शेयरों से आगेहै. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर तुर्की एयरलाइंस के शेयर हैं. तुर्की एयरलाइंस के मुकाबले PT Adaro Minerals Indonesia का रिटर्न डबल है.
लिस्ट होने के बाद रॉकेट बन गया शेयर
PT Adaro Minerals Indonesia का शेयर इस साल 3 जनवरी को लिस्ट हुआ था, जिसके बाद इसका भाव आसमान पर पहुंच गया. डाउनशिफ्ट होने से पहले केवल 3 महीने में इसका भाव 100 इंडोनेशियन रुपये से बढ़कर 2990 इंडोनेशियन रुपये तक पहुंच गया. यह शेयर बुधवार को करीब 450 करोड़ डॉलर के मार्केट कैप के साथ 1695 इंडोनेशियन रुपये पर बंद हुआ.
कंपनी को आगे फायदा मिलने की उम्मीद
स्टॉक का फ्यूचर ग्लोबल कोल की कीमतों से बहुत करीबी से जुड़ा हुआ है. एक्सपर्ट को PT Adaro Minerals Indonesia के शेयरों में आगे और तेजी दिख रही है. एक्सपर्ट का कहना है कि कंपनी अपने कोल कारोबार से होने वाले विंडफाल प्रॉफिट को एल्यूमीनियम और बैटरी बनाने वाली इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एल्यूमीनियम और इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए बैटरी बनाने वाले कारोबार में लगा रही है. इससे कंपनी को आगे बड़ा फायदा मिल सगकता है.
9 महीने में मुनाफा 482 फीसदी बढ़ा
इस साल सितंबर के अंत तक 9 महीनों में कंपनी के मुनाफे में 482 फीसदी ग्रोथ रही है. क्योंकि इसका एवरेज सेलिंग प्राइस डबल से अधिक हो गई और कोल सेल्स वॉल्यूम में 41 फीसदी बढ़ोतरी हुई. ब्लूमबर्ग एनालिस्ट अगले 12 महीनों में स्टॉक की कीमतों में 42 फीसदी ग्रोथ का अनुमान लगा रहे हैं.
प्राइस टु बुक रेश्यो लिस्ट होने के बाद सबसे कम
ब्लूमबर्ग डाटा के अनुसार PT Adaro Minerals Indonesia का प्राइस टु बुक रेश्यो लगभग 9.4 पर है, जो लिस्ट होने के बाद से सबसे कम है. हालांकि यह PT बुकित आसम और पीटी इंडो तांबंगराया मेगाह सहित घरेलू पियर्स की तुलना में लगभग 6 गुना अधिक है. चीन की शांक्सी कोकिंग कोल एनर्जी ग्रुप कंपनी और ऑस्ट्रेलिया की व्हाइटहेवन कोल लिमिटेड का रेश्यो भी लगभग 2 है. ये दोनों भी कुकिंग कोल का उत्पादन करती हैं.