/financial-express-hindi/media/post_banners/mTjs8YL2eSIExZAbEKsc.jpg)
पंजाब नेशनल बैंक के सभी लोन सस्ते हुए
पंजाब नेशनल बैंक ( Punjab National Bank) ने बुधवार को अपने बेंचमार्क लोन दरों में पांच बेसिस प्वाइंट की कटौती कर दी.इससे बैंक के होम, ऑटो और दूसरे लोन सस्ते हो गए. बैंक ने बेंचमार्क लैंडिंग रेट में पांच बेसिस प्वाइंट की कटौती की है और अब यह घट कर 6.50 फीसदी पर पहुंच गया है. नई दरें 8 नवंबर 2021 से लागू होंगीं.
रेपो लिंक्ड लैंडिंग रेट में कटौती
PNB की रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा गया है कि रेपो लिंक्ड लैंडिंग रेट (RLLR) 6.55 फीसदी से घट कर 6.50 फीसदी रह गया है. ये दरें 8 नवंबर, 2021 से लागू हो जाएंगीं. RLLR में कटौती के साथ ही पीएनबी की होम, कार, एजुकेशन, पर्सनल समेत सभी लोन सस्ती हो जाएंगीं. बैंक ने 17 सितंबर को RLLR 6.80 फीसदी से घटा कर 6.55 फीसदी कर दिया था.
सबसे सस्ता कार लोन का दावा
बैंक ने अपने बयान में कहा है कि 8 नवंबर, 2021 से, PNB सबसे सस्ता कार लोन देगा. होम लोन रेट भी और कम होगा, जो अब 6.50 फीसदी से शुरू होता है. इसके अलावा, इलेक्ट्रिक और ग्रीन वाहनों को अपनाने की दिशा में सरकार की कोशिशों को बढ़ावा देने के लिए, PNB ने ई-वाहनों और CNG वाहनों पर ब्याज दर घटाकर 6.65 फीसदी कर दी है, जबकि यह दूसरी कारों के लिए 6.75 फीसदी से शुरू होती है.
बैंक ने पर्सनल लोन रेट को 5 बेसिस प्वाइंट (bps) घटाकर 8.90 फीसदी कर दिया है. इसके अतिरिक्त, 72 महीनों की रीपेमेंट पीरियड के साथ पर्सनल लोन की लिमिट को बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया है. कर दिया गया है. RLLR को अक्टूबर 2019 में पेश किया गया था। यह एक फ्लोटिंग रेट-बेस्ड पर्सनल या रिटेल लोन है, जो एक्सटर्नल बेंचमार्क से जुड़ा है, जैसे कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के रेपो रेट.