scorecardresearch

गदर-2 और OMG-2: बॉक्स ऑफिस के लिए ब्‍लॉकबस्‍टर फ्राइडे, क्‍या PVR INOX के लिए भी बनेंगे गेमचेंजर

Gadar-2 एक टिपिकल मैसी/माचो फिल्म है जो सिंगल स्क्रीन में दर्शकों की संख्या को रिवाइव कर सकती है. इस फिल्म को लेकर एडवांस बुकिंग का ट्रेंड भी हेल्‍दी है.

Gadar-2 एक टिपिकल मैसी/माचो फिल्म है जो सिंगल स्क्रीन में दर्शकों की संख्या को रिवाइव कर सकती है. इस फिल्म को लेकर एडवांस बुकिंग का ट्रेंड भी हेल्‍दी है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Multiplex Chain

PVR Inox: इस शुक्रवार यानी 11 अगस्त को बॉक्‍स ऑफिस पर 2 मेगा स्‍टार्स की फिल्‍मों के बीच टक्‍कर होने जा रही है. (file image)

PVR INOX Share Price: यह वीकेंड बॉक्‍स ऑफिस के लिए खास होने जा रहा है. इस शुक्रवार यानी 11 अगस्त को बॉक्‍स ऑफिस पर 2 मेगा स्‍टार्स की फिल्‍मों के बीच टक्‍कर होने जा रही है. इनमें सनी देओल की 'गदर 2' और 'अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड-2' बड़े पर्दे पर आपस में टकराने वाली हैं. दोनों ही फिल्मों खासतौर से गदर -2 की एडवांस बुकिंग को लेकर क्रेज है. इसके अलावा दक्षिण भारत के 2 सुपरस्‍टार रजनीकांत और चिरंजीवी की फिल्‍में भी बॉक्‍स ऑफिर पर टकराएंगी. फिलहाल मेगा स्‍टार्स की बिग बजट मूवी के चलते सिनेमाघरों में भी फुटफाल हाई रहने वाला है, जिसका फायदा PVR-Inox जैसे मल्‍टीप्‍लेक्‍स चेन को मिलेगा. यह हफ्ता इस कंपनी और शेयर के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है. ब्रोकरेज हाउस ने भी PVR-Inox के शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए हाई टारगेट दिया है.

Pyramid Technoplast IPO: 18 अगस्त को खुलेगा यह आईपीओ, प्राइस बैंड 151-166 रुपये प्रति शेयर

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर

ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर का कहना है कि इस शुक्रवार को गदर-2 (Gadar-2) और ओह माय गॉड-2 (Oh My God-2) रिलीज होंगी. दोनों फिल्में सीक्वल हैं और उनका अपने अपने प्रशंसकों का बेस है, जिससे सिने लवर्स के बीच हाई इंटरेस्‍ट पैदा होता है. वास्तव में, Gadar-2 एक टिपिकल मैसी/माचो फिल्म है जो सिंगल स्क्रीन में दर्शकों की संख्या को रिवाइव कर सकती है. इस फिल्म को लेकर एडवांस बुकिंग का ट्रेंड भी हेल्‍दी है. बॉलीवुड से अलग बात करें तो रजनीकांत अभिनीत जेलर और चिरंजीवी अभिनीत भोला शंकर भी इस सप्ताह के अंत में रिलीज होने के लिए तैयार हैं. रजनीकांत 2 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, जबकि चिरंजीवी वाल्टेयर वीरैया (उनकी पिछली रिलीज) को अच्छी/डिसेंट प्रतिक्रिया मिलने के बाद उत्साहित होंगे.

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टियों के बीच बॉक्‍स ऑफिस पर यह वीकेंड लंबा होगा. दिलचस्प बात यह है कि गदर-2 का निर्माण जी स्टूडियोज द्वारा किया गया है, जबकि ओह माय गॉड-2 का निर्माण वायकॉम18 स्टूडियोज द्वारा किया गया है. इसके अलावा, जेलर का निर्माण सन पिक्चर्स द्वारा किया गया है. सामूहिक रूप से, इस सप्ताह के अंत में मीडिया पावरहाउस द्वारा बॉक्‍स ऑफिस पर 4-5 अरब रुपये (4 फिल्मों के प्रोडक्‍शन का अनुमानित लागत, मीडिया में परस्पर विरोधी आंकड़े) दांव पर लगाए गए हैं. हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि इस शुक्रवार कौन सी फिल्म रेस जीतती है, लेकिन यह तय है कि सिनेमा चेन को फायदा मिलेगा. ब्रोकरेज हाउस ने 1797 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ PVR-Inox पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है.

Nifty दिसंबर 2023 तक ब्रेक कर सकता है 20500 का लेवल, BofA सिक्‍योरिटीज ने बढ़ाया टारगेट, ये सेक्‍टर कराएंगे कमाई

ब्रोकरेज हाउस एमके ग्‍लोबल

ब्रोकरेज हाउस एमके ग्‍लोबल ने भी अपनी हालिया रिपोर्ट में PVR Inox पर खरीदारी की सलाह दी है और 1820 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी के जून तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं, भले ही तिमाही के दौरान फिल्मों का प्रदर्शन मिला जुला रहा. QoQ बेसिस पर कम बॉक्स-ऑफिस कलेक्‍शन के बावजूद, कंपनी का रेवेन्‍यू 14.1% QoQ बढ़कर 1300 करोड़ रुपये हो गया, जो हॉलीवुड फिल्मों के बेहतर प्रदर्शन के चलते हुआ. फुटफॉल, एटीपी और एसपीएच में तिमाही बेसिस पर सुधार हुआ और ये अनुमान से थोड़ा ऊपर रहे. एसपीएच ने नए SKUs की शुरुआत, कुछ आईनॉक्स थिएटरों में नॉन-वेज खाने को शामिल करने और प्रबंधन द्वारा की गई अन्य पहल के कारण भी सुधार दिखा. जबकि बॉलीवुड फिल्मों के हालिया प्रदर्शन में सुधार के कुछ शुरुआती संकेत दिखे हैं, हमारा मानना ​​है कि निरंतरता PVR Inox की किस्मत के लिए महत्वपूर्ण बनी हुई है. हॉलीवुड फिल्मों और मजबूत मूवी पाइपलाइन के नेतृत्व में Q2 की ठोस शुरुआत हुई है. ब्रोकरेज ने मोटे तौर पर अपने अनुमानों को बनाए रखा है और PVR Inox पर 1820 रुपये के रिवाइज्‍ड टारगेट के साथ BUY रेटिंग दी है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Akshay Kumar Sunny Deol Box Office Collections Inox Pvr