scorecardresearch

Stocks in News: आज फोकस में रहेंगे Maruti, Tata Motors, PVR INOX, Tata Power समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में दिखेगा एक्शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks to Buy for Short Term

Trending Stocks Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 4 दिसंबर 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (pixabay)

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 4 दिसंबर 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में PVR INOX, HUL, Tata Power, JSW Energy, NTPC, Ashok Leyland, Maruti Suzuki, Tata Motors, NCC, Godrej Properties, LIC, IOC, Wipro, Hero Motocorp, Siemens India, Eicher Motors, Bharat Forge, Suzlon Energy, UPL, Lemon Tree Hotels, KPI Green Energy, Ceat जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं तो किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.

PVR INOX

प्री-जीएसटी व्यवस्था में सिनेमाघरों में खाद्य और पेय पदार्थ (एफएंडबी) की आपूर्ति पर सेवा कर के संबंध में कर मुकदमे में, कंपनी को सीमा शुल्क उत्पाद शुल्क और सेवा कर अपीलीय न्यायाधिकरण (CESTAT), नई दिल्ली से एक सकारात्मक आदेश प्राप्त हुआ है.  CESTAT ने 36.66 करोड़ रुपये (जुर्माना और ब्याज सहित) की मूल मांग को हटाने की मंजूरी दे दी है.

Advertisment

Tata Power

टाटा पावर ने बीकानेर-नीमराना पारिषण परियोजना का अधिग्रहण कर लिया है. कंपनी ने कहा कि बीकानेर-तीन नीमराना-दो ट्रांसमिशन लि. परियोजना विशेष उद्देश्यीय इकाई (एसपीवी) है. इस इकाई का गठन पीएफसी कंसल्टिंग ने किया है. टाटा पावर ने एक बयान में कहा है कि कंपनी ने भारत में नवीकरणीय ऊर्जा पारेषण ढांचा को बढ़ावा देने के लिये बीकानेर-नीमराना पारेषण परियोजना का अधिग्रहण किया है. 

JSW Energy

जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड ने शरद महेंद्र को कंपनी का संयुक्त प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उनकी नियुक्ति 1 फरवरी, 2024 से प्रभावी है. 

Ashok Leyland

हिंदुजा ग्रुप की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड की घरेलू तथा विदेशी बाजारों में बिक्री नवंबर में सालाना आधार पर 3 फीसदी की गिरावट के साथ 14,053 यूनिट रही. कंपनी की पिछले साल समान अवधि में बिक्री 14,561 इकाई रही थी. अशोक लेलैंड के बयान के अनुसार, नवंबर 2023 में घरेलू तथा विदेशी बाजारों में मध्यम व भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 10 फीसदी घटकर 8,500 यूनिट हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 9,474 यूनिट थी. हालांकि, इस साल नवंबर में घरेलू तथा विदेशों में बेचे गए हल्के वाणिज्यिक वाहनों की कुल संख्या 9 फीसदी बढ़कर 5,553 यूनिट रही. 

Maruti Suzuki

मारुति सुजुकी इंडिया की नवंबर 2023 में कुल बिक्री 3.39 फीसदी बढ़कर 1,64,439 यूनिट रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 1,59,044 यूनिट थी. कंपनी ने बताया कि यात्री वाहनों, वाणिज्यिक वाहनों और तीसरे पक्ष की आपूर्ति सहित कुल घरेलू बिक्री पिछले महीने 1.57 फीसदी बढ़कर 1,41,489 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,39,306 यूनिट थी. घरेलू स्तर पर यात्री वाहन (पीवी) की कुल बिक्री 1.33 फीसदी की बढ़ोती के साथ पिछले महीने 1,34,158 यूनिट रही, जबकि नवंबर 2022 में 1,32,395 यूनिट थी. 

Tata Motors

देश की प्रमुख वाहन कंपनी टाटा मोटर्स की नवंबर में कुल वैश्विक बिक्री 1.73 फीसदी की गिरावट के साथ 74,172 यूनिट रही. कंपनी की नवंबर 2022 में कुल वैश्विक बिक्री 75,478 यूनिट रही थी. टाटा मोटर्स ने बताया कि पिछले महीने कुल घरेलू बिक्री 72,647 यूनिट रही, जो नवंबर 2022 में 73,467 यूनिट से एक फीसदी कम है. इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) सहित यात्री वाहनों (पीवी) की कुल बिक्री भी सालाना आधार पर एक फीसदी घटकर 46,143 यूनिट रही. 

Godrej Properties

रियल एस्टेट क्षेत्र की कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज का शुद्ध कर्ज जुलाई-सितंबर तिमाही में 17 फीसदी बढ़कर 6,174 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने बताया कि भूखंड अधिग्रहण के लिए वित्त जुटाने के क्रम में उस पर कर्ज बढ़ा. गोदरेज प्रॉपर्टीज ने एक निवेशक प्रस्तुति में बताया कि उसका शुद्ध कर्ज 30 सितंबर, 2023 तक 6,174 करोड़ रुपये था. 

stocks in news Maruti Suzuki Tata Motors Stocks In Focus