/financial-express-hindi/media/post_banners/ZMzMxZ6tmSata8ZPrmV0.jpg)
PVR Inox: बार्बी, ओपन हैमर और MI-7 ने हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है.
PVR INOX Share Price: मल्टीप्लेस कंपनी PVR Inox के लिए जून तिमाही अनुमान के मुताबिक रही है. जून तिमाही में बॉक्स आफिस पर मेगाबजट मूवी आदिपुरुष प्रदर्शित हुई. इसके अलावा इसी दौरान आदिपुरुष के अलावा सत्यप्रेम की कथा (कार्तिक आर्यन स्टारर) और फ्लैश एक्स जैसी फिल्में भी लाइन-अप रही हैं. आदिपुरुष का कलेक्शन ठीक ठाक रहा और कुछ अन्य फिल्मों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है. वहीं अब सितंबर तिमाही की शुरूआत बेहद मजबूत रही है. बार्बी, ओपन हैमर और MI-7 ने हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है. इनकी सफलता के बाद बॉलीवुड में ओह माई गॉड-2, गदर-2, जवान और ड्रीम गर्ल-2 जैसी फिल्में अगले 2 महीनों में रिलीज होने के लिए तैयार हैं. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि आगे ये फिल्में मल्टीप्लेक्स शेयर के लिए गेमचेंजर साबित हो सकती हैं. ब्रोकरेज ने शेयर में 1820 रुपये तक का टारगेट दिया है.
ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल
ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने भी PVR Inox पर खरीदारी की सलाह दी है और 1820 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी के जून तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं, भले ही तिमाही के दौरान फिल्मों का प्रदर्शन मिला जुला रहा. QoQ बेसिस पर कम बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन के बावजूद, कंपनी का रेवेन्यू 14.1% QoQ बढ़कर 1300 करोड़ रुपये हो गया, जो हॉलीवुड फिल्मों के बेहतर प्रदर्शन के चलते हुआ. फुटफॉल, एटीपी और एसपीएच में तिमाही बेसिस पर सुधार हुआ और ये अनुमान से थोड़ा ऊपर रहे. एसपीएच ने नए SKUs की शुरुआत, कुछ आईनॉक्स थिएटरों में नॉन-वेज खाने को शामिल करने और प्रबंधन द्वारा की गई अन्य पहल के कारण भी सुधार दिखा. जबकि बॉलीवुड फिल्मों के हालिया प्रदर्शन में सुधार के कुछ शुरुआती संकेत दिखे हैं, हमारा मानना है कि निरंतरता PVR Inox की किस्मत के लिए महत्वपूर्ण बनी हुई है. हॉलीवुड फिल्मों और मजबूत मूवी पाइपलाइन के नेतृत्व में Q2 की ठोस शुरुआत हुई है. ब्रोकरेज ने मोटे तौर पर अपने अनुमानों को बनाए रखा है और PVR Inox पर 1820 रुपये के रिवाइज्ड टारगेट के साथ BUY रेटिंग दी है.
ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर
ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर का कहना है कि जून तिमाही में, पीवीआर-आईनॉक्स (PVR Inox) का प्रदर्शन प्री-इंड एएस EBITDA मार्जिन 6.2% (PLe 5.8%) के साथ मोटे तौर पर अनुमान के मुताबिक रहा है. बार्बी, ओपन हैमर और MI-7 ने हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है. इनकी सफलता के बाद बॉलीवुड में ओह माई गॉड-2, गदर-2, जवान और ड्रीम गर्ल-2 जैसी फिल्में अगले 2 महीनों में रिलीज होने के लिए तैयार हैं. जेलर, भोला शंकर और सालार जैसी फिल्में भी 2QFY24 में रिलीज के लिए तैयार हैं, रीजनल पाइपलाइन भी मजबूत दिख रही है। हालांकि बॉलीवुड शैली में लगातार हाई वोलेटिलिटी को लेकर चिंताएं दिख रही है. 1) KPIs में स्थिरता (एटीपी/एसपीएच प्रोफार्मा के आधार पर 2%/10% सालाना ग्रोथ), 2) विज्ञापन से मिलने वाले रेवेन्यू में अपेक्षित बैक-एंड रिकवरी (एक हाई मार्जिन वाला बिजनेस) और 3 ) साउथ इंडियन मार्केट (एक हाई फुटफाल जियोग्रॉफी ) में गहराई से एंट्री करने की रणनीति से ग्रोथ और मार्जिन में सहायता मिलने की उम्मीद है. इन सब फैक्टर को देखते हुए ब्रोकरेज ने FY24E/FY25E के लिए 16.2%, 17.8% के प्री-IND ऐज EBITDA मार्जिन के साथ 154mn/166mn के फुटफॉल की उम्मीद करते हैं. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए 1797 रुपये का टारगेट रखा है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)