/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/B0EZlrHmmHDzitUmAKzc.jpg)
Pyramid Technoplast: पिरामिड टेक्नोप्लास्ट ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 151-166 रुपये प्रति शेयर तय किया है. (pixabay)
Pyramid Technoplast IPO Open Today: पॉलिमर-बेस्ड मोल्डेड प्रोडक्ट मेकर इंडस्ट्रियल पैकेजिंग कंपनी पिरामिड टेक्नोप्लास्ट (Pyramid Technoplast) का आईपीओ आज 18 अगस्त को खुल गया है. कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 151-166 रुपये प्रति शेयर तय किया है. SBFC फाइनेंस, Concord Biotech और TVS सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के बाद यह इस महीने का चौथा आईपीओ है. इस आईपीओ में फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, वहीं इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) भी होगा. आईपीओ 22 अगस्त तक सब्सक्राइब किया जा सकता है.
Pyramid Technoplast के आईपीओ में 55 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू जारी किया जाएगा. वहीं इसमें प्रमोटर क्रेडेंस फाइनेंशियल कंसल्टेंसी LLP द्वारा 37.2 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के द्वारा की जाएगी. कंपनी का टारगेट अपर प्राइस बैंड पर आईपीओ के जरिए 153.05 करोड़ रुपये जुटाने का है. इस आईपीओ में एक लॉट में 90 शेयर हैं. निवेशकों को कम से कम 1 लॉट के लिए 14,940 रुपये का निवेश जरूरी होगा. वहीं अधिकतम 1170 शेयर के लिए वे 1,94,220 रुपये निवेश कर सकते हैं.
Concord Biotech के स्टॉक ने लिस्टिंग पर दिया 21% रिटर्न, आगे और आएगी तेजी या कर लें प्रॉफिट बुक
आईपीओ पर Avoid रेटिंग
ब्रोकरेज हाउस Stoxbox ने अपनी एक रिपोर्ट में इस इश्यू पर “Avoid” रेटिंग दी है. रिपोर्ट के अनुसार पिरामिड टेक्नोप्लास्ट एक इंडस्ट्रियल पैकेजिंग कंपनी है जो मुख्य रूप से रासायनिक और फार्मा कंपनियों द्वारा उनकी पैकेजिंग आवश्यकताओं के लिए उपयोग किए जाने वाले पॉलिमर-बेस्ड मोल्डेड प्रोडक्ट्स के निर्माण के बिजनेस में शामिल है. कंपनी पॉलिमर ड्रम और आईबीसी के निर्माण के लिए ब्लो मोल्डिंग तकनीक का उपयोग करती है. उनके उत्पादों की मार्केटिंग और बिक्री पिरामिड ब्रांड नाम के तहत की जाती है. कंपनी के घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों वितरकों के साथ दीर्घकालिक संबंध हैं, और सप्लाई चेन की समस्याओं से खुद को जोखिम से बचाने के लिए सिंगल सोर्स पर निर्भर रहने के बजाय पार्टिकुलर कंपोनेंट के लिए कई सेलर्स हैं. इससे उन्हें कच्चे माल की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ-साथ अपने उत्पादों के लिए सर्वोत्तम संभव कीमतें सुरक्षित करने में भी मदद मिलती है. कंपनी के पास निरंतर Rev/EBITDA/PAT ग्रोथ का ट्रैक रिकॉर्ड है जो वित्त वर्ष 2011-23 की अवधि के दौरान 23.7%, 29.3%, 36.9% की CAGR पर बढ़ी है. अपर प्राइस बैंड पर, इश्यू वित्त वर्ष 2023 की अर्निंग के आधार पर 16.2x के पी/ई पर वैल्यूड है.लेकिन उच्च प्रतिस्पर्धात्मक तीव्रता, कम मार्जिन और बिजनेस के कमोडिटाइज्ड नेचर (क्रूड और स्टील की कीमतों पर निर्भर) और डेट के चलते अस्थिरता को देखते हुए ब्रोकरेज ने इससे दूर रहने की सलाह दी है.
ग्रे मार्केट में 15% प्रीमियम
Pyramid Technoplast के अनलिस्टेड शेयरों को लेकर ग्रे मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं. आईपीओ के पहले दिन ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 25 रुपये के प्रीमियम पर हैं. अपर प्राइस बैंड 166 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 15 फीसदी है.
कहां होगा फंड का इस्तेमाल
इस आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कंपनी सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के अलावा, लोन चुकाने (40 करोड़ रुपये) और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों (40.2 करोड़ रुपये) के लिए करेगी.
किसके लिए कितना रिजर्व
Pyramid Technoplast के आईपीओ में 30 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व, जबकि 20 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है. वहीं शेष 50 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व किया गया है.
कंपनी के बारे में
गुजरात बेस्ड मुख्य रूप से केमिकल, एग्रो केमिकल, स्पेशिएलिटी केमिकल्स और दवा कंपनियों द्वारा उनकी पैकेजिंग जरूरतों के लिए उपयोग किए जाने वाले पॉलिमर बेस्ड मोल्डेड प्रोडक्ट्स (पॉलिमर ड्रम) मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की वर्तमान में 6 स्ट्रैटेजिकल रूप से स्थित मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं. 7वीं मैन्युफैक्चरिंग यूनिट मौजूदा 6 यूनिट के निकट, गुजरात के भरूच में अंडरकंस्ट्रक्शन है. इसकी पॉलिमर ड्रम निर्माण यूनिट की कुल स्थापित क्षमता 20,612 MTPA (मीट्रिक टन प्रति साल) है, जबकि IBC विनिर्माण इकाई की क्षमता 12,820 MTPA और MS ड्रम इकाई की क्षमता 6,200 MTPA है.
आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 25 अगस्त को होगा. योग्य निवेशकों को 29 अगस्त तक उनके डीमैट खातों में शेयर मिल जाएंगे. असफल निवेशकों के बैंक खातों में 28 अगस्त तक रिफंड जमा कर दिया जाएगा. कंपनी के शेयर 30 अगस्त को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे. पीएनबी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज और फर्स्ट ओवरसीज कैपिटल इस इश्यू के मर्चेंट बैंकर हैं, जबकि बिगशेयर सर्विसेज रजिस्ट्रार है.
(Disclaimer: स्टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)