scorecardresearch

Pyramid Technoplast IPO: 18 अगस्त को खुलेगा यह आईपीओ, प्राइस बैंड 151-166 रुपये प्रति शेयर

Pyramid Technoplast IPO: आईपीओ में 55 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्‍यू जारी किया जाएगा. वहीं 37.2 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के द्वारा की जाएगी.

Pyramid Technoplast IPO: आईपीओ में 55 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्‍यू जारी किया जाएगा. वहीं 37.2 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के द्वारा की जाएगी.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
IPO News

Pyramid Technoplast: पिरामिड टेक्नोप्लास्ट ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 151-166 रुपये प्रति शेयर तय किया है. (pixabay)

Pyramid Technoplast IPO to Open: पॉलिमर-बेस्‍ड मोल्डेड प्रोडक्‍ट मेकर इंडस्ट्रियल पैकेजिंग कंपनी पिरामिड टेक्नोप्लास्ट (Pyramid Technoplast) का आईपीओ इसी महीने 18 अगस्‍त को खुलने जा रहा है. कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 151-166 रुपये प्रति शेयर तय किया है. SBFC फाइनेंस, Concord Biotech और TVS सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के बाद यह इस महीने का चौथा आईपीओ होगा. इस आईपीओ में फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, वहीं इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) भी होगा. आईपीओ 22 अगस्‍त तक सब्‍सक्राइब किया जा सकता है. एंकर निवेशकों के लिए यह 17 अगस्‍त को निवेश के लिए खुलेगा.

Pyramid Technoplast के आईपीओ में 55 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्‍यू जारी किया जाएगा. वहीं इसमें प्रमोटर क्रेडेंस फाइनेंशियल कंसल्टेंसी LLP द्वारा 37.2 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के द्वारा की जाएगी. कंपनी का टारगेट अपर प्राइस बैंड पर आईपीओ के जरिए 153.05 करोड़ रुपये जुटाने का है. इस आईपीओ में एक लॉट में 90 शेयर हैं. निवेशकों को कम से कम 1 लॉट के लिए 14,940 रुपये का निवेश जरूरी होगा. वहीं अधिकतम 1170 शेयर के लिए वे 1,94,220 रुपये निवेश कर सकते हैं.

Advertisment

Nifty दिसंबर 2023 तक ब्रेक कर सकता है 20500 का लेवल, BofA सिक्‍योरिटीज ने बढ़ाया टारगेट, ये सेक्‍टर कराएंगे कमाई

कहां होगा फंड का इस्‍तेमाल

इस आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्‍तेमाल कंपनी सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के अलावा, लोन चुकाने (40 करोड़ रुपये) और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों (40.2 करोड़ रुपये) के लिए करेगी.

किसके लिए कितना रिजर्व

Pyramid Technoplast के आईपीओ में 30 फीसदी हिस्‍सा क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व, जबकि 20 फीसदी हिस्‍सा नॉन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स के लिए रिजर्व है. वहीं शेष 50 फीसदी हिस्‍सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व किया गया है.

Stock Tips: सिर्फ 3 से 4 हफ्ते में 1 लाख के बदले मिल सकते हैं 119000 रुपये, इन 4 शेयरों में दिखा ब्रेकआउट, अब आएगी तेजी

कंपनी के बारे में

गुजरात बेस्‍ड मुख्य रूप से केमिकल, एग्रो केमिकल, स्‍पेशिएलिटी केमिकल्‍स और दवा कंपनियों द्वारा उनकी पैकेजिंग जरूरतों के लिए उपयोग किए जाने वाले पॉलिमर बेस्‍ड मोल्डेड प्रोडक्‍ट्स (पॉलिमर ड्रम) मैन्‍युफैक्‍चरिंग कंपनी की वर्तमान में 6 स्‍ट्रैटेजिकल रूप से स्थित मैन्‍युफैक्‍चरिंग यूनिट हैं. 7वीं मैन्‍युफैक्‍चरिंग यूनिट मौजूदा 6 यूनिट के निकट, गुजरात के भरूच में अंडरकंस्‍ट्रक्‍शन है. इसकी पॉलिमर ड्रम निर्माण यूनिट की कुल स्थापित क्षमता 20,612 MTPA (मीट्रिक टन प्रति साल) है, जबकि IBC विनिर्माण इकाई की क्षमता 12,820 MTPA और MS ड्रम इकाई की क्षमता 6,200 MTPA है.

आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 25 अगस्त को होगा. योग्‍य निवेशकों को 29 अगस्त तक उनके डीमैट खातों में शेयर मिल जाएंगे. असफल निवेशकों के बैंक खातों में 28 अगस्त तक रिफंड जमा कर दिया जाएगा. कंपनी के शेयर 30 अगस्त को बीएसई और एनएसई पर लिस्‍ट होंगे. पीएनबी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज और फर्स्ट ओवरसीज कैपिटल इस इश्यू के मर्चेंट बैंकर हैं, जबकि बिगशेयर सर्विसेज रजिस्ट्रार है.

Stock Market Ipo