scorecardresearch

Q2 Results: M&M का मुनाफा 44% बढ़कर 2,773 करोड़ रुपये पहुंचा, 75% बढ़ी वाहनों की बिक्री

दूसरी तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने स्टैंडअलोन के आधार पर 20,839 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया है, जो पिछले साल के मुकाबले 57% ज्यादा है.

दूसरी तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने स्टैंडअलोन के आधार पर 20,839 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया है, जो पिछले साल के मुकाबले 57% ज्यादा है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Q2 Results, Mahindra & Mahindra, released, second quarter results, profit, 2,773 crore, up 44%, Q2 Results, Mahindra & Mahindra

कंपनी को सितंबर तिमाही में ऑपरेशन के जरिए 29,870 करोड़ रुपये की कमाई हुई है, जो पिछले साल की इस अवधि में 21,470 करोड़ रुपये रिकॉर्ड की गई थी.

Mahindra & Mahindra Q2 Results: महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप ने सितंबर तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी कर दिये हैं. इस तिमाही में कंपनी के कन्सोलिटेड प्रॉफिट में 44 फीसदी का इजाफा हुआ है, जिसके साथ ही कंपनी का मुनाफा बढ़कर 2,773 करोड़ रुपये हो गया है. जो पिछले साल की इस अवधि में 1,929 करोड़ रुपये रिकॉर्ड किया गया था. महिंद्रा एंड महिंद्रा को हुए मुनाफे के पीछे व्यापारिक क्षेत्रों में हुई मजबूत बिकवाली को एक बड़ी वजह माना जा रहा है. 

अक्टूबर में 2.91 लाख पैसेंजर व्हीकल की बिक्री, होलसेल में 29% का इजाफा

स्टैंडअलोन पर 20,839 करोड़ रुपये का रेवेन्यू

जानकारी के मुताबिक सिंतबर की तिमाही में कंपनी को ऑपरेशन से 29,870 करोड़ रुपये की आय हुई है, जो पिछले साल की इस अवधि के 21,470 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी. कंपनी की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने स्टैंडअलोन के आधार पर दूसरी तिमाही में 20,839 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया है, जो पिछले साल के मुकाबले 57 फीसदी तक ज्यादा है. पिछले साल की इस अवधि में कंपनी को 13,314 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिला था. इस साल जुलाई-सितंबर तिमाही में टैक्स हटाने के बाद कंपनी का मुनाफा 46% इजाफे के साथ 2,090 करोड़ रुपये रहा है.

Advertisment

व्हीकल सेल में 75 फीसदी का इजाफा

ऑटो चीफ ने कहा कि दूसरी तिमाही में कंपनी ने 1,74,098 व्हीकल की सेल की है, जो पिछले साल के मुकाबले 75 फीसदी तक ज्यादा है. पिछले साल इस अवधि में कंपनी ने 99,334 व्हीकल्स की सेल की थी. सितंबर तिमाही में ट्रैक्टर की सेल 5% इजाफे के साथ 92,590 रही, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 88,027 रिकॉर्ड किया गया था.

अब फीचर फोन के जरिए हो सकेगा बिजली बिल का भुगतान, 123PAY पर पेमेंट सर्विस शुरू

भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद

M&M के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ अनीश शाह ने कहा कि ग्रुप को हुआ मुनाफा कंपनी की स्ट्रेजिटिक इंपरेटिव को दिखाता है. उन्होंने बताया कि सितंबर तिमाही में ऑटो सेगमेंट में ग्रोथ अच्छी रही है, जबकि ग्रुप की अन्य कंपनियों का प्रदर्शन स्थिर रहा है. उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि कंपनी आने वाले दिनों में भी अच्छा प्रदर्शन करेगी. 

Mahindra Mahindra Net Profit