/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/18/Z9cW0Vbd58R5123ZioVT.jpg)
IPO News : क्वालिटी पावर आईपीओ में 19 फरवरी को शेयर अलॉट होंगे, जबकि 21 फरवरी को इसकी लिस्टिंग होनी है. (Pixabay)
Quality Power IPO Final day Subscription : पावर टेक्नोलॉजी कंपनी क्वालिटी पावर के आईपीओ को लेकर निवेशकों में बहुत ज्यादा उत्साह नहीं दिखा है. यह आईपीओ अपने तीसरे और आखिरी दिन 18 फरवरी 2025 को यााम 4 बजे तक 1.27 गुना ही भरा है. इसे अबतक 1,11,12,530 शेयरों के बदले 1,40,71,954 शेयरों के लिए आवेदन मिले हैं. वहीं ग्रे मार्केट में भी आईपीओ को लेकर ज्यादा हलचल नहीं दिख रही है. शेयर बाजार में लगातार गिरावट के चलते निवेशक आईपीओ मार्केट को लेकर भी सतर्क नजर आ रहे हैं. कंपनी के आईपीओ का साइज 859 करोड़ रुपये है. जबकि इसके लिए प्राइस बैंड 401-425 रुपये प्रति शेयर है.
Quality Power : सब्सक्रिप्शन स्टेटस
क्वालिटी पावर के आईपीओ को निवेशकों की ओर से बेहद सुस्त रिस्पांस मिला है. यह आईपीओ तीसरे और आखिरी दिन 18 फरवरी 2025 को शाम 4 बजे तक 1.26 गुना या 126 फीसदी ही सब्सक्राइब हो पाया है. इस आईपीओ में 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है और यह अबतक 1.72 गुना भरा है. QIB के लिए इसमें 75 फीसदी हिस्सा रिजर्व है और यह अबतक 1.03 गुना भरा है. जबकि NII के लिए आईपीओ में 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है और यह अबतक 1.44 गुना भरा है.
ग्रे मार्केट में भी हाल बेहाल
क्वालिटी पावर का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 5 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 425 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 1 फीसदी है. क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्यूपमेंट को ग्रिड कनेक्टिविटी और एनर्जी ट्रां​जीशन के लिए हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिकल इक्यूपमेंट और सॉल्यूशन प्रोवाइड करने के लिए जाना जाता है. साथ ही रिन्यूएबल एनर्जी एप्लीकेशंस सहित बिजली उत्पादन, ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन और आटोमेशन प्रदान करने के लिए कमिटेड है.
कंपनी के साथ क्या हैं रिस्क फैक्टर
• जियोग्राफिकल रिस्क : कंपनी ने अपने FY22, FY23, FY24 और 1HFY25 रेवेन्यू का 74.3%, 76.9%, 80.7% और 75.8% अपने इंटरनेशनल बिजनेस से हासिल किया है.
• कस्टमर कंसन्ट्रेशन रिस्क : कंपनी अपने किसी भी ग्राहक के साथ दीर्घकालिक सप्लाई एग्रीमेंट में प्रवेश नहीं करती है. इसके अलावा, टॉप 10 ग्राहकों ने FY22, FY23, FY24 और 1HFY25 रेवेन्यू में 52.7%, 55.7%, 58.2% और 55.4% का योगदान दिया है.
• रा मटेरियल रिस्क : कच्चे माल की लागत FY22, FY23, Y24 और 1HFY25 रेवेन्यू का 66.3%, 69.7%, 76.5% और 68.8% थी, जो कंपनी के लिए कच्चे माल की सोर्सिंग और प्राइस वोलेटिलिटी से संबंधित रिस्क पैदा करती है.
• प्रोडक्ट क्वालिटी रिस्क : कंपनी ग्राहकों द्वारा सख्त क्वालिटी आवश्यकताओं के अधीन है और अनुपालन में विफलता के कारण ऑर्डर रद्द हो सकता है, प्रोडक्ट वापस मंगाया जा सकता है और प्रोडक्टउ लायबिलिटी का जोखिम हो सकता है.
• लीगल रिस्क : कंपनी के पास 1 आउटस्टैंडिंग मैटेरियल सिविल मुकदमा है, जिसमें कुल राशि 12.7 करोड़ रुपये शामिल है. इसके अलावा, कंपनी के एक निदेशक के खिलाफ एक और महत्वपूर्ण नागरिक मुकदमा है.
(सोर्स : एसबीआई सिक्योरिटीज)
कंपनी की ग्रोथ स्ट्रैटेजी
• इनोवेटिव सिस्टम और सॉल्यूशंस को विकसित करने के लिए अनुसंधान एवं विकास और इंजीनियरिंग क्षमताओं के निर्माण पर ध्यान केंद्रित.
• मैन्युफैक्चरिंग सुविधाओं का विस्तार करने पर फोकस और परिचालन क्षमता भी बढ़ाने पर काम.
• एनर्जी ट्रांजीशन क्षेत्र में हार्नेस इंडस्ट्री की ग्रोथ.
• मैन्युफैक्चरिंग क्षमता में सुधार.
• ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक अधिग्रहण के माध्यम से ग्रोथ पर फोकस.
(सोर्स : एसबीआई सिक्योरिटीज)
(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)