/financial-express-hindi/media/post_banners/SQvE81rWz2s8G1LZcpDE.jpg)
डी-मार्ट रिटेल चेन वाली चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट को बंपर मुनाफा
दिग्गज निवेशक राधाकृ्ष्ण दमानी की कंपनी Avenue Supermarts Ltd को सितंबर में जबरदस्त मुनाफा हुआ है. इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा 113.2 फीसदी बढ़ कर 448.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 210.20 करोड़ रुपये था. एवेन्यू सुपर मार्ट्स लिमिटेड (Avenue Supermarts Ltd) डी मार्ट रिटेल चेन चलाती है, जिसके देश भर में 215 से ज्यादा स्टोर हैं.
कंपनी के रेवेन्यू में भी जबरदस्त बढ़ोतरी
30 सितंबर को समाप्त हुई दूसरी तिमाही में कंपनी की स्टैंडअलोन रेवेन्यू भी 46.6 फीसदी बढ़कर 7,649.64 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पिछले वित्त वर्ष ( 2020-210) की सितंबर तिमाही में यह 5,218.15 करोड़ रुपये था. Avenue Supermarts Ltd की दूसरी छमाही में कुल इनकम 12,681 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी छमाही में 9,051 करोड़ रुपये थी. कंपनी की अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट, टैक्स, डेप्रिशिएशन एंड एमॉर्टाइजेशन यानी (EBITDA) भी पहली छमाही में बढ़कर 891 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 434 करोड़ रुपये था.
लॉकडाउन खत्म होने का कंपनी को मिला फायदा
कंपनी का EBITDA मार्जिन मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में 7.0 फीसदी रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी छमाही में 4.8 फीसदी रहा था. दूसरी तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 7,085.58 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 4991.55 करोड़ रुपये था. कंपनी के सीईओ और प्रबंध निदेशक नेविल नोरोन्हा ने कहा, “मौजूदा तिमाही के दौरान कोरोना संबंधित लॉकडाउन प्रतिबंधों में काफी ढील दी गई. डी मार्ट डीमार्ट स्टोर्स की आमदनी पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 46.6% बढ़ा है."
Stock Tips: Tata Motors को TPG का दम; अभी काफी आगे जाएगा ये शेयर, जानिए क्या होगा अगला टारगेट प्राइस