scorecardresearch

दिग्गज निवेशक आरके दमानी की कंपनी D-MART के शेयरों में जोरदार तेजी, मुनाफा 6 गुना बढ़ा, क्या लगाना चाहिए दांव?

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि DMART के फुटप्रिंट और कास्ट आप्टिमाइजेशन में मजबूत ग्रोथ रही. लेकिन महंगाई के चलते रेवेन्यू प्रति वर्ग फुट पर दबाव देखने को मिला.

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि DMART के फुटप्रिंट और कास्ट आप्टिमाइजेशन में मजबूत ग्रोथ रही. लेकिन महंगाई के चलते रेवेन्यू प्रति वर्ग फुट पर दबाव देखने को मिला.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
दिग्गज निवेशक आरके दमानी की कंपनी D-MART के शेयरों में जोरदार तेजी, मुनाफा 6 गुना बढ़ा, क्या लगाना चाहिए दांव?

दिग्गज निवेशक आरके दमानी की कंपनी D-Mart के शेयरों में शानदार तेजी है. (File)

Avenue Supermarts Stock Price: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक आरके दमानी की कंपनी D-Mart के आपरेटर Avenue Supermarts के शेयरों में आज शानदार तेजी देखने को मिल रही है. आज शेयर करीब 4 फीसदी मजबूत होकर 4088 रुपये पर पहुंच गया, जबकि शुक्रवार को यह 3942 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी का मुनाफा वित्त वर्ष 2023 की पहली यानी जून तिमाही में करीब 6 गुना बढ़कर 680 करोड़ रुपये रहा है. जिससे शेयर को लेकर सेंटीमेंट पॉजिटव बने हें. हालांकि ब्रोकरेज हाउस नतीजों को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित नजर नहीं आ रहे और न्यूट्रल या होल्ड की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि महंगाई के चलते कंपनी के रेवेन्यू प्रति वर्ग फुट पर दबाव नजर आया है. बिजनसे में अभी पूरी तरह से रिकवरी नहीं आई है.

शेयर का वैल्युएशन महंगा

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में न्यूट्रल रेटिंग देते हुए 3500 रुपये का टारगेट दिया है, जबकि शुक्रवार को शेयर 3942 रुपये पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि DMART के फुटप्रिंट और कास्ट आप्टिमाइजेशन में मजबूत ग्रोथ रही, जिससे EBITDA/PAT CAGR 19 फीसदी और 26 फीसदी रहा है. लेकिन महंगाई के चलते रेवेन्यू प्रति वर्ग फुट पर दबाव देखने को मिला. FY22-24E के लिए कंपनी का EBITDA/PAT CAGR 37 फीसदी और 50 फीसदी रह सकता है. वहीं फुटप्रिंट CAGR इस दौरान 17 फीसदी रहने की उम्मीद है. ब्रोकरेज का मानना है कि शेयर का वैल्युएशन भी अभी बहुत ज्यादा है.

Advertisment

TCS: मार्जिन पर दबाव के चलते दिग्गज IT शेयर में बढ़ सकती है गिरावट, रेटिंग के साथ ब्रोकरेज ने टारगेट में की कटौती

वॉल्यूम पर दबाव

ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने Avenue Supermart के शेयर पर 'hold' रेटिंग दी है. टारगेट प्राइस 3900 रुपये का रखा है, जबकि शुक्रवार को शेयर 3942 रुपये पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी के लिए जून तिमाही में बेहतर ग्रॉस मार्जिन के चलते EBITDA उम्मीद से बेहतर रहा है. तिमाही बेसिस पर मिक्स में सुधार हुआ है, लेकिन यह पूरी तरह से रिकवर नहीं हुआ है. डिस्क्रेशनरी सेग्मेंट के वॉल्यूम पर दबाव देखने को मिल सकता है.

डिमांड आउटलुक बेहतर

हालांकि ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने Avenue Supermart के शेयर पर 'overweight' रेअिंग देते हुए टारगेट 4322 रुपये का दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कोविड 19 के बाद चीजें नॉर्मल हो रही हैं, जिससे डिमांड आउटलुक बेहतर दिख रहा है. जून तिमाही में कंपनी ने उम्मीद से बेहतर नतीजे जारी किए हैं.

कंपनी को 680 करोड़ का मुनाफा

D-Mart के आपरेटर Avenue Supermarts मुनाफा जून तिमाही में करीब 6 गुना बढ़कर 680 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने एक साल पहले की अप्रैल-जून तिमाही में 115 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था. वहीं इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 95 फीसदी बढ़कर 9807 करोड रुपये रहा है. तिमाही आधार पर रेवेन्यू में 14 फीसदी ग्रोथ रही है. Avenue Supermarts ने जून तिमाही में 10 नए स्टोर नेटवर्क में जोड़े हैं.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Retail Investors Stock Tips Stock Market Investment Investment Portfolio