/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/4kU48Wvj2RvSGrQXGFUw.jpg)
दिसंबर तिमाही के लिए नतीजे जारी करने के बाद आज टाटा ग्रुप के स्टॉक Trent Ltd में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है.
Tata Group Multibagger Stock: दिसंबर तिमाही के लिए नतीजे जारी करने के बाद आज टाटा ग्रुप के स्टॉक Trent Ltd में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. कंपनी का शेयर आज 1099 रुपये से 1055 रुपये के बीच बना हुआ है. कंपनी का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 79 फीसदी बढ़कर 199 करोड़ रुपये रहा है, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 111 करोड़ रुपये था. वहीं रेवेन्यू में 85 फीसदी की ग्रोथ रही है. तिमाही नतीजों के बाद कंपनी के शेयर पर ब्रोकरेज हाउस का मिक्स व्यू है. ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज ने शेयर में निवेश की सलाह दी है. वहीं मोतीलाल ओसवाल ने शेयर पर Neutral की रेटिंग दी है. बता दें कि टाटा ग्रुप के इस स्टॉक में शेयर बाजार के दिग्गज और राकेश झुनझुनवाला के गुरू राधाकिशन दमानी ने भी निवेश किया है.
राधाकिशन दमानी के पास कितनी हिस्सेदारी
Trent Ltd में राधाकिशन दमानी ने निवेश किया है. उनके पास कंपनी में 1.5 फीादी हिस्सेदारी है. दिसंबर तिमाही में उन्होंने कंपनी के एक भी शेयर नहीं बेचे हैं. ट्रेंडलाइन के डाटा के मुताबिक उनके पोर्टफोलियो में पिछली 5 तिमाही से कंपनी के एक भी शेयर कम नहीं हुए हैं. अभी उनके पास Trent Ltd के 5,421,131 शेयर हैं, जिनकी वैल्यू 582.8 करोड़ रुपये है.
कंपनी ने बढ़ाए स्टोर्स, ग्रोथ की उम्मीद
ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज ने Trent Ltd में निवेश करने की सलाह दी है और शेयर के लिए 1250 रुपये का टारगेट सेट किया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 86 फीसदी बढ़कर 1350 करोड़ रुपये रहा है. यह उम्मीद से बेहतर है. जबकि EBITDA 290 करोड़ रहा जो अनुमान के मुताबिक है. Westside में अच्छी ग्रोथ रही है. कंपनी ने YTDFY22 में 67 नए स्टोर जोड़े हैं और अब Westside के कुल 197 और Zudio के 177 स्टोर हो गए हैं. कंपनी का अनुमान है कि FY22 के अंत तक कंबाइंड यानी Westside और Zudio के मिलाकर 425 से ज्यादा स्टोर हो जाएंगे. हालांकि कोविड 19 और लोअर डिस्क्रीसनरी स्पेंड की रिस्क हैं.
वहीं ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में Neutral की राय देते हुए 1140 रुपये का टारगेट दिया है. यानी करंट प्राइस से 6 फीसदी तेजी शेयर में और आने का अनुमान है.
कंपनी के बारे में
Trent Ltd टाटा ग्रुप का रिटेल बिजनेस आर्म है. फैशन रिटेल में Westside, Zudio और Zara JV पॉपुलर नाम हैं. वहीं कंपनी फूड, ग्रॉसरी सेगमेंट में भी हाइपरमार्केट ऑपरेट करता है. लैंडमार्क स्टोर कंपनी का फैमिली एंटरटेनमेंट फॉर्मेट है. अब कंपनी ने Westside.com लॉन्च किया है. Trent का Tata डिजिटल प्लेटफॉर्म से भी फायदा लेने का प्लान है. Trent Ltd के स्टॉक ने बीते 1 साल में निवेशकों को करीब 55 फीसदी रिटर्न दिया है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)