/financial-express-hindi/media/post_banners/LYsiW7i7dc2d8MtgI6AV.jpg)
Ace Investors Portfolio: दिग्गज निवेशकों ने जून तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में कुछ बदलराव किए हैं.
Ace Investors Portfolio: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशकों में राधाकिशन दमानी, राकेश झुनझुनवाला की वाइफ रेखा झुनझुनवाला, डॉली खन्ना और आशीष कचोलिया समेत कई बड़े नाम हैं. इन दिग्गज निवेशकों के पोर्टफोलियो की चर्चा भी अक्सर होती रहती है. निवेशक इस बात पर नजर रखते हैं कि ये निवेशक कौन से शेयर खरीद रहे हैं या किन शेयरों को बेच रहे हैं. इसे देखकर बहुत से निवेशक अपने पोर्टफोलियो की भी तैयारी करते हैं. असल में निवेशकों का यह मानना होता है कि इन दिग्गजों को ऐसे शेयरों की पहचान होती है, जिनमें आगे हाई रिटर्न मिलने के चांस होते हैं. फिलहाल जून तिमाही में इन बड़े निवेशकों में अपने पोर्टफोलियो में कुछ बदलाव किए हैं. कुछ कंपनियों के शेयर खरीदे हैं तो कुछ में बिकवाली की है.
रेखा झुनझुनवाला
रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में 29 शेयर हैं, जिनकी वैल्यू 33,957.1 करोड़ रुपये है.
इस कंपनी के खरीदे शेयर
रेखा झुनझुनवाला ने जून तिमाही में Tata Communications में 0.1 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई और उनके पासस कंपनी में अब स्टेक बढ़कर 1.8 फीसदी हो गया है. कंपनी के 5234,687 शेयर उनके पोर्टफोलियो में हैं.
इन कंपनियों के बेचे शेयर
उनके पास बैंक के 48,213,440 शेयर हैं. Raghav Productivity में उन्होंने 0.1 फीसदी हिस्सेदारी बेची है. अब उनकी कंपनी में हिस्सेदारी घटकर 5.1 फीसदी रह गई. पोर्टफोलियो में कंपनी के 587,126 शेयर हैं. Rallis India में उन्होंने 0.4 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है. उनके पास अब कंपनी में स्टेक 8.2 फीसदी से घटकर 7.8 फीसदी रह गया. पोर्टफोलियो में कंपनी के 15,071,091 शेयर हैं. वहीं Autoline Industries में 1.4 फीसदी हिस्सेदारी कम कर दी और अब स्टेक 4 फीसदी से घटकर 2.5 फीसदी के करीब रह गया. कंपनी के 980,000 शेयर उनके पोर्टफोलियो में हैं. वहीं Federal Bank में हिस्सेदारी में मामूली 0.01 फीसदी की कमी की है.
IPO 2023: यह साल आईपीओ के लिहाज से रहा सुपरहिट, 50% स्टॉक ने दिए ब्लॉक बस्टर रिटर्न
राधाकिशन दमानी
राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलियो में 14 शेयर हैं, जिनकी वैल्यू 168,927.2 करोड़ रुपये है.
उन्होंने जून तिमाही में United Breweries में 0.01 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई है. उनके पास कंपनी के 3,195,834 शेयर यानी 1.2 फीसदी स्टेक है. वहीं
Astra Microwave Products में हिस्सेदारी घटाकर 1 फीसदी से कम कर ली है.
डॉली खन्ना
डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में 14 स्टॉक हैं, जिनकी वैल्यू 313.5 करोड़ है.
इनमें बढ़ाया स्टेक
डॉली खन्ना ने Pondy Oxides & Chemicals में हिस्सेदारी 0.6 फीसदी बढ़ाकर 3.7 फीसदी कर ली है. albros Automotive Components में हिस्सेदारी 0.5 फीसदी बढ़ाकर 1.5 फीसदी कर ली है. Mangalore Chemicals & Fertilizers में हिस्सेदारी 0.1 फीसदी बढ़ाकर 1.3 फीसदी कर ली है. Nitin Spinners में हिस्सेदारी 0.01 फीसदी बढ़ाकर 1.4 फीसदी कर ली है. जबकि Som Distilleries में भी हिस्सेदारी 0.01 फीसदी बढ़ाकर 1.3 फीसदी कर ली है.
इन कंपनियों के बेचे शेयर
वहीं उन्होंने Chennai Petroleum में अपनी हिस्सेदारी 0.3 फीसदी घटकाकर 1.8 फीसदी कर ली है. KCP में हिस्सेदारी 0.6 फीसदी घटाकर 1.7 फीसदी, जबकि Ajanta Soya में हिस्सेदारी घटोर 1 फीसदी से भी कम कर ली है.
Netweb Tech के IPO में सब्सक्राइब की सलाह, 500 रु का है शेयर, ग्रे मार्केट में बढ़ रहा है भाव
आशीष कचोलिया
आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में 41 स्टॉक हैं, जिनकी वैल्यू 2197.6 करोड़ है.
इनमें बढ़ाया स्टेक
आशीष कचोलिया ने जून तिमाही में SG Finserve के 496,821 शेयर नए खरीदे हैं. उनके पास कंपनी में 1.2 फीसदी हिस्सेदारी है. Agarwal Industrial Corporation में हिस्सेदारी 0.1 फीसदी बढ़ाकर 3.9 फीसदी कर ली है. Beta Drugs में उन्होंने हिस्सेदारी 0.01 फीसदी बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर ली है. जबकि Fineotex Chemical में भी 0.01 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाकर 2.8 फीसदी कर ली है. Carysil में भी 0.01 फीसदी का मामूली स्टेक बढ़ाया है.
इन शेयरों में बिकवाली
वहीं Shaily Engineering Plastics में हिस्सेदारी 1 फीसदी घटाकर 9.6 फीसदी कर ली है. D-Link (India), Goldiam International और
United Drilling Tools में हिस्सेदारी घटकर 1 फीसदी से नीचे रह गई है.