/financial-express-hindi/media/post_banners/RB3X8XECpPgMY5bQbt2Q.jpg)
Ace Investors: दिग्गज निवेशकों के पोर्टफोलियो में कुछ शेयर ऐसे हैं, जिनमें लगातार खराब रिटर्न मिल रहा है. (pic: pixabay)
Ace Investors Portfolio: राकेश झुनझुनवाला और उनके बाद अब उनकी वाइफ रेखा झुनझुनवाला हों या उनके गुरू माने जाने वाल राधाकिशन दमानी, इन दिग्गज निवेशकों का पोर्टफोलियो ऐसे दमदार शेयरों के लिए जाना जाता है, जिनमें मल्टीबैगर रिटर्न मिलता है. आमतौर पर निवेशकों की नजर इनके पोर्टफोलियो पर इसलिए रहती है कि उसमें से कौन सा शेयर खरीदें. वैसे ये बात सही भी है कि दिग्गज निवेशकों के पोर्टफोलियो में शामिल कई शेयरों ने कम समय में हाई रिटर्न देकर दिखाया है. लेकिन इसी पोर्टफोलियो में कुछ शेयर ऐसे भी हैं, जिनमें लगातार खराब रिटर्न मिल रहा है. कह सकते हैं कि इन शेयरों पर दांव लगाना इन दिग्गज निवेशकों के लिए फिलहाल अबतक फायदे का सौदा तो नहीं दिख रहा है.
दोनों के पोर्टफोलियो में ऐसे 10 से ज्यादा शेयर हैं, जिनमें इस साल, बीते 5 साल या आलटाइम की बात करें तो रिटर्न निगेटिव रहा है. आरके दमानी के पास इस तरह के जो शेयर हैं, उनमें BF यूटिलिटीज, मंगलम आर्गेनिक्स, सुंदरम फाइनेंस होल्डिंग्स और प्रोजोन इंटू प्रॉपर्टीज शामिल हैं, जबकि VST Industries का भी प्रदर्शन खराब रहा है. जबकि रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल ऐसे शेयरों में जुबिलेंट फार्मोवा, प्रोजोन इंटू प्रॉपर्टीज, Wockhardt, Star Health, D B Realty, इडेलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज और Autoline Industries शामिल हैं.
IKIO IPO: अलॉटमेंट के पहले ग्रे मार्केट में शेयर को लेकर क्रेज, आपका दांव चला या नहीं? ऐसे करें चेक
आरके दमानी पोर्टफोलियो: परफॉर्म न करने वाले स्टॉक
BF यूटिलिटीज
इस साल रिटर्न: -11.75%
5 साल में रिटर्न: 3.53%
आल टाइम रिटर्न: -79.66%
VST Industries
इस साल रिटर्न: 3.07%
5 साल में रिटर्न: 13.20%
मंगलम आर्गेनिक्स
इस साल रिटर्न: -19.57%
5 साल में रिटर्न: -57.11%
आल टाइम रिटर्न: -57.11%
सुंदरम फाइनेंस होल्डिंग्स
इस साल रिटर्न: -2.79%
5 साल में रिटर्न: -13.97%
आल टाइम रिटर्न: -66.50%
प्रोजोन इंटू प्रॉपर्टीज
इस साल रिटर्न: -28.85%
5 साल में रिटर्न: -41.88%
आल टाइम रिटर्न: 10.70%
रेखा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो: परफॉर्म न करने वाले स्टॉक
जुबिलेंट फार्मोवा
इस साल रिटर्न: 1.13%
आल टाइम रिटर्न: -58.84%
नोट: शेयर को ट्रेड करते हुए 5 साल नहीं हुए
प्रोजोन इंटू प्रॉपर्टीज
इस साल रिटर्न: -28.85%
5 साल में रिटर्न: -41.88%
आल टाइम रिटर्न: 10.70%
नोट: यह शेयर झुनझुनवाला और आरके दमानी दोनों के पोर्टफोलियो में है
Wockhardt Ltd
इस साल रिटर्न: -18.40%
5 साल में रिटर्न: -72.92%
आल टाइम रिटर्न: -22.18%
Star Health
इस साल रिटर्न: -11.31%
आल टाइम रिटर्न: -42.86%
नोट: शेयर को ट्रेड करते हुए 5 साल नहीं हुए
D B Realty
इस साल रिटर्न: -15.17%
आल टाइम रिटर्न: -81.99%
इडेलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज
इस साल रिटर्न: -19.59%
5 साल में रिटर्न: -83.68%
आल टाइम रिटर्न: -65.06%
Autoline Industries
इस साल रिटर्न: -11.84%
5 साल में रिटर्न: -6.80%
आल टाइम रिटर्न: -76.96%