scorecardresearch

Radiant Cash Management ने तोड़ा बैक टु बैंक कमजोर लिस्टिंग का ट्रेंड, बाजार में मजबूत एंट्री, निवेशकों को 6% मिला रिटर्न

Radiant Cash Management Services: इंटीग्रेटेड कैश लॉजिस्टिक कंपनी रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज के शेयरों में 4 जनवरी से ट्रेडिंग शुरू हो गई है.

Radiant Cash Management Services: इंटीग्रेटेड कैश लॉजिस्टिक कंपनी रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज के शेयरों में 4 जनवरी से ट्रेडिंग शुरू हो गई है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Radiant Cash Management ने तोड़ा बैक टु बैंक कमजोर लिस्टिंग का ट्रेंड, बाजार में मजबूत एंट्री, निवेशकों को 6% मिला रिटर्न

Radiant Cash Management Services की बाजार में एंट्री बेहतर हुई है.

Radiant Cash Management Debut in Stock Market: इंटीग्रेटेड कैश लॉजिस्टिक सेक्टर से जुड़ी कंपनी रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज (Radiant Cash Management Services) के शेयरों में आज 4 जनवरी से ट्रेडिंग शुरू हो गई है. इसने बैक टु बैक कमजोर हो रही लिस्टिंग का ट्रेंड तोड़ दिया है. शेयर बीएसई पर इश्‍यू प्राइस की तुलना में 6 फीसदी बढ़कर लिस्‍ट हुआ है. इश्‍यू प्राइस 94 रुपये था, जबकि यह बीएसई पर 99.30 रुपये के भाव पर लिस्‍ट हुआ. यानी हर शेयर पर निवेशकों को 5.30 रुपये का फायदा हुआ है. बाजार में जब बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है, ऐसे में Radiant Cash Management की यह एंट्री मजबूत रही है. फिलहाल अब शेयर में क्‍या करना चाहिए.

2023 Top Picks: नए साल के लिए चुनें बेस्‍ट शेयर, निवेशकों के लिए गोल्‍डेन साबित होंगी ये इन्‍वेस्‍टमेंट थीम

निवेशकों से मिला था ठंडा रिस्‍पांस

Advertisment

Radiant Cash Management Services के इश्‍यू (IPO) को निवेशकों की ओर से ठंडा रिस्‍पांस मिला था. यह इश्‍यू ओवरआल 53 फीसदी ही सब्‍सक्राइब हुआ था. रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व था, जो 0.21 फीसदी सब्‍सक्राइब हुआ. QIB के लिए 50 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व था और यह 1.01 गुना सब्‍सक्राइब हुआ. जबकि NII के लिए रिजर्व 15 फीसदी हिस्‍से को 0.66 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन मिला.

Big Bull: 2022 में राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो की वैल्‍यू 8800 करोड़ बढ़ी, इन शेयरों ने 98% तक दिए रिटर्न

आखिरी 6 शेयरों की लिस्टिंग रही थी सुस्‍त

साल 2022 के आखिर में आईपीओ मार्केट का रिटर्न पटरी से उतर गया था. 2022 के आखिर Elin Electronics का शेयर बीएसई पर 4 रुपये डिस्‍काउंट पर लिस्‍ट हुआ है. वहीं KFin Tech का शेयर IPO प्राइस 366 रुपये की तुलना में 369 रुपये पर लिस्‍ट होने के बाद फिसलकर 361 रुपये पर आ गया था. Sula Vineyards का शेयर बीएसई पर 358 रुपये के भाव पर लिस्‍ट हुआ. जबकि आईपीओ में अपर प्राइस बैंड 357 रुपये था.

Abans Holdings का शेयर आईपीओ प्राइस 270 रुपये के भाव पर ही लिस्‍ट हुआ था. Landmark Cars Ltd का शेयर बीएसई पर 7 फीसदी डिस्‍काउंट पर लिस्‍ट हुआ. Uniparts India का शेयर इश्‍यू प्राइस 577 रुपये की तुलना में लिस्टिंग डे पर 540 रुपये पर बंद हुआ था.

कंपनी के बारे में

Radiant Cash Management Services एक इंटीग्रेटेड कैश लॉजिस्टिक प्लेयर है. रिटेल कैश मैनेजमेंट सेग्मेंट में कंपनी की लीडिंग पोजिशन है. यह देश के 13,044 पिन कोड पर अपनी सेवाएं उपलब्ध कराती है. यह लक्षद्वीप को छोड़कर बाकी सभी जिलों को कवर करती है. 9. कंपनी के प्रमुख क्लाइंट्स में सबसे बड़े विदेशी, प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर बैंक शामिल हैं.

Stock Market Ipo