scorecardresearch

IRCTC से ट्रेन टिकट बुक करने के लिए जरूरी होगा आधार और PAN, रेलवे जल्द लागू करेगा नियम

आरपीएफ के डायरेक्टर जनरल अरुण कुमार ने शुक्रवार को कहा कि रेलवे IRCTC के साथ आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट्स लिंक करने की एक योजना पर काम कर रहा है.

आरपीएफ के डायरेक्टर जनरल अरुण कुमार ने शुक्रवार को कहा कि रेलवे IRCTC के साथ आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट्स लिंक करने की एक योजना पर काम कर रहा है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
IRCTC से ट्रेन टिकट बुक करने के लिए जरूरी होगा आधार और PAN, रेलवे जल्द लागू करेगा नियम

ऑनलाइन ट्रेन टिकट टिकट बुक कराने के लिए अब आधार और पासपोर्ट जैसे आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट्स लिंक करने पड़ सकते हैं. रेलवे ट्रेन टिकट के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वालों को काबू करने के लिए यह कदम उठा सकता है. रेलवे की योजना लागू हो गई तो पैसेंजरों को IRCTC की वेबसाइट या ऐप के जरिये ट्रेन टिकट बुक कराने के लिए लॉग-इन करते समय आधार, पैन या पासपोर्ट नंबर डालना पड़ सकता है.

टिकट दलालों का फर्जीवाड़ा खत्म करने की कोशिश

आरपीएफ के डायरेक्टर जनरल अरुण कुमार ने शुक्रवार को कहा कि रेलवे IRCTC के साथ आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट्स लिंक करने की एक योजना पर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि पहले फर्जीवाड़ा के खिलाफ जो कार्रवाई होती थी वह ह्यूमन इंटेलिजेंस पर आधारित थी. लेकिन इसका जमीनी असर काफी कम था. हम फर्जीवाड़े के खिलाफ काम कर रहे हैं. हमें लग रहा है कि आखिरकार हमें टिकट के लिए लॉगइन कराते समय इसे पैन, आधार या पहचान के दूसरे दस्तावेजों के साथ लिंक कराना होगा. इससे हम पैसेंजर के साथ होने वाली धोखाधड़ी रोक सकते हैं.

Advertisment

PAN Aadhar Linking :PAN-आधार लिंकिंग की डेडलाइन फिर बढ़ी, अब 30 सितंबर 2021 तक कर सकते हैं ये काम

नियम लागू करने के लिए आधार अथॉरिटीज के साथ रेलवे का काम पूरा

उन्होंने कहा कि पहले हमें एक नेटवर्क तैयार करना होगा. हमने आधार अथॉरिटीज के साथ अपना काम पूरा कर लिया है. जल्दी ही हम दूसरे आइ़़डेंटिटी कार्ड के साथ भी यह काम पूरा कर लेंगे. इस काम को पूरा करने के साथ ही हम इसका यूज करना शुरू करेंगे. अक्टूबर-नवंबर 2019 से चले अभियान के बाद 14,257 दलालों को गिरफ्तार किया गया. अब तक 28.34 करोड़ के नकली टिकट पकड़े गए. अरुण कुमार ने कहा कि रेल सुरक्षा ऐप विकसित किए गए हैं ताकि शिकायत दर्ज कराया जा सके. आरपीएफ की व्यवस्था में मजबूती लाई गई है ताकि रेल में सुरक्षा बंदोबस्त मजबूत रहे. 6049 स्टेशनों और सभी पैसेंजर ट्रेन कोच में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

Trains Irdai Irctc