/financial-express-hindi/media/post_banners/NPmkouYNXQVIiOshvQ6s.jpg)
मल्टी-स्पेशियलिटी पीडियाट्रिक हॉस्पिटल चेन रेनबो चिल्ड्रन मेडिकेयर लिमिटेड का IPO आने वाला है.
Rainbow Children's Medicare IPO: मल्टी-स्पेशियलिटी पीडियाट्रिक हॉस्पिटल चेन रेनबो चिल्ड्रन मेडिकेयर लिमिटेड (Rainbow Children's Medicare) का IPO आने वाला है. कंपनी ने इसके लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है. कंपनी इस आईपीओ के ज़रिए 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम जुटाना चाहती है. रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, इस आईपीओ के तहत 280 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा, कंपनी के शेयरहोल्डर्स के द्वारा 2.4 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी.
यहां होगा फंड का इस्तेमाल
इश्यू का कुछ हिस्सा सब्सक्रिप्शन के लिए पात्र कर्मचारियों के लिए आरक्षित किया गया है. बाजार सूत्रों के मुताबिक, आईपीओ का आकार 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा होने की उम्मीद है. इस आईपीओ के तहत, फ्रेश इश्यू से मिलने वाली फंड का इस्तेमाल कंपनी द्वारा जारी किए गए नॉन- कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) के पूर्ण रूप से जल्द से जल्द रिडेम्पशन के लिए किया जाएगा. इसके अलावा, नए अस्पतालों की स्थापना, अस्पतालों के लिए मेडिकल इक्विपमेंट खरीदने व सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी फंड का इस्तेमाल किया जाएगा.
HP Adhesives के शेयर 16% प्रीमियम पर हुए लिस्ट, IPO को भी निवेशकों की मिली थी शानदार प्रतिक्रिया
जानें कंपनी के बारे में
- रेनबो चिल्ड्रन मेडिकेयर को यूके-बेस्ड डेवलपमेंट फाइनेंस इंस्टीट्यूशन सीडीसी ग्रुप पीएलसी का समर्थन प्राप्त है.
- कंपनी ने साल 1999 में हैदराबाद में अपना पहला 50-बेड का पीडियाट्रिक स्पेशियलिटी हॉस्पिटल स्थापित किया था. तब से, इसने जटिल रोगों के प्रबंधन में मजबूत क्लिनिकल एक्सपर्टाइज के साथ, मल्टी-स्पेशियलिटी पीडियाट्रिक सर्विसेज में एक लीडर के रूप में अपने आप को स्थापित किया है.
- 30 सितंबर, 2021 तक, रेनबो भारत के छह शहरों में 1,500 बिस्तरों की कुल बेड कैपेसिटी के साथ 14 अस्पतालों और तीन क्लीनिकों का संचालन कर रहा है.
- कंपनी मुख्य रूप से बच्चों के इलाज का काम करती है, जिसमें नवजात और पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर, पीडियाट्रिक मल्टी-स्पेशियलिटी सर्विसेज, पीडियाट्रिक क्वॉटरनरी केयर (मल्टी ऑर्गन ट्रांसप्लांट समेत) और प्रसूति व स्त्री रोग शामिल हैं. इसके तहत, सामान्य और जटिल प्रसूति केयर, मल्टी-डिसिप्लिनरी भ्रूण केयर, पेरिनेटल जेनेटिक और फर्टिलिटी केयर शामिल हैं.
- कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, जेपी मॉर्गन इंडिया और आईआईएफएल सिक्योरिटीज इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.
- इक्विटी शेयरों को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है.