/financial-express-hindi/media/post_banners/XyAxcoaLBd0T0c8t9zxL.jpg)
बिग बुल राकेश झुनझुनवाला आज, 5 जुलाई 2022 को अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं.
Happy Birthday Rakesh Jhunjhunwala: बिग बुल राकेश झुनझुनवाला आज, 5 जुलाई 2022 को अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं. भारत के वारेन बफेट कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का जन्म एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था. उनके पिता टैक्स ऑफिसर थे. उन्होंने 1985 में कॉलेज की पढ़ाई के समय ही स्टॉक मार्केट में ट्रेड करना शुरू कर दिया था. उस समय BSE सेंसेक्स लगभग 150 अंक के आसपास था और उन्होंने 5,000 रुपये के साथ निवेश की शुरुआत की थी.
फोर्ब्स के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति आज 5 जुलाई 2022 तक 5 बिलियन डॉलर (39,527 करोड़ रुपये) हो गई है. एक साल पहले उनकी संपत्ति 4.6 बिलियन डॉलर (34,387 करोड़ रुपये) थी, यानी इसमें 15 फीसदी का इजाफा हुआ है. राकेश झुनझुनवाला की पहली बड़ी जीत टाटा टी (Tata Tea) थी, जहां उन्होंने 1986 में 5 लाख रुपये का मुनाफा कमाया. उन्होंने 43 रुपये की कीमत पर टाटा टी के 5,000 शेयर खरीदे थे, जो सिर्फ तीन महीनों के भीतर बढ़कर 143 रुपये हो गए.
Service Sector Growth: सर्विस सेक्टर ग्रोथ में शानदार तेजी, महंगाई के बावजूद बनाया 11 साल का रिकॉर्ड
पोर्टफोलियो में है 25,000 करोड़ से अधिक के 33 स्टॉक
लेटेस्ट कॉर्पोरेट शेयरहोल्डिंग के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला और एसोसिएट्स के पास सार्वजनिक रूप से 33 स्टॉक हैं, जिनका मूल्य 25,842.3 करोड़ रुपये से अधिक है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक इनमें टाइटन कंपनी, टाटा मोटर्स, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी, मेट्रो ब्रांड्स, फोर्टिस हेल्थकेयर, नज़रा टेक्नोलॉजीज, फेडरल बैंक, डेल्टा कॉर्प, डीबी रियल्टी और टाटा कम्युनिकेशंस जैसे स्टॉक शामिल हैं. उनकी सबसे वैल्यूबल लिस्टेड होल्डिंग वॉच और ज्वेलरी बनाने वाली कंपनी टाइटन है, जिसका मूल्य 8,830.9 करोड़ रुपये है. इसके बाद 4,957.1 करोड़ रुपये के साथ स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी और मेट्रो ब्रांड्स 2,391.3 करोड़ रुपये आते हैं.
राकेश झुनझुनवाला का बियर से बिग बुल बनने तक का सफर
हर्षद मेहता के दिनों में राकेश झुनझुनवाला बियर कहलाते थे. एक वीडियो साक्षात्कार में बिग बुल ने स्वीकार किया हर्षद मेहता स्कैम 1992 के समय वे बियर कार्टल का हिस्सा थे. उन्होंने कहा कि उस समय वे काफी शॉर्ट सेलिंग करते थे और मुनाफा कमाते थे. 1990 के दशक में भारतीय शेयर बाजार में स्थापित कार्टेल का दबदबा था. ऐसे ही एक बियर कार्टेल का नेतृत्व मनु मानेक करते थे, जिसे ब्लैक कोबरा के नाम से जाना जाता है. पत्रकार सुचेता दलाल ने 1992 के हर्षद मेहता घोटाले का खुलासा किया, जिसके बाद शेयर मार्केट क्रैश हो गया.
रारे एंटरप्राइजेज: ‘रा’ से राकेश और ‘रे’ से रेखा
1987 में राकेश राकेश झुनझुनवाला ने रेखा झुनझुनवाला से शादी की, जो कि एक स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर भी हैं. 2003 में राकेश झुनझुनवाला ने अपनी खुद की स्टॉक ट्रेडिंग फर्म रारे एंटरप्राइजेज शुरू की, जिसका नाम उन्होंने अपने और अपनी पत्नी के नाम के पहले अक्षर से रखा.
बिग बुल की अकासा एयर जल्द भरेगी उड़ान
बिग बुल ने अकासा एयरलाइंस के साथ एविएशन मार्केट में एंट्री की है. इसने 21 जून को भारत में अपने पहले बोइंग 737 मैक्स विमान की डिलीवरी ली थी. कंपनी की इस सप्ताह परीक्षण उड़ानें संचालित करने की योजना है. इसके बाद उसे कमर्शियल ऑपरेशन्स शुरू करने के लिए एयर ऑपरेटर परमिट मिलेगा. अकासा एयर इस महीने के अंत तक उड़ान भर सकती है.
(Surbhi Jain)