scorecardresearch

Big Bull: 2022 में राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो की वैल्‍यू 8800 करोड़ बढ़ी, इन शेयरों ने 98% तक दिए रिटर्न

Rakesh Jhunjhunwala: राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो के कुछ टॉप शेयरों ने 2022 में शानदार प्रदर्शन किया है और करीब 100 फीसदी तक रिटर्न दिया.

Rakesh Jhunjhunwala: राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो के कुछ टॉप शेयरों ने 2022 में शानदार प्रदर्शन किया है और करीब 100 फीसदी तक रिटर्न दिया.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Big Bull: 2022 में राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो की वैल्‍यू 8800 करोड़ बढ़ी, इन शेयरों ने 98% तक दिए रिटर्न

Rakesh Jhunjhunwala पोर्टफोलियो की वैल्‍यू 30 दिसंबर को दोपहर 12 बजे तक 33,232.3 करोड़ रुपये थी.

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: साल 2022 में सेंसेक्‍स और निफ्टी का रिटर्न भले ही 5 फीसदी से कम रहा है, राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में 30 फीसदी से ज्‍यादा तेजी आई है. दिग्‍गज निवेशक रहे बिगबुल के पोर्टफोलियो में शामिल शेयरों की वैल्‍यू साल 2022 में अब तक करीब 8800 करोड़ रुपये बढ़ गई है. इस दौरान उनके पोर्टफोलियो में वैल्‍यू के लिहाज से कुछ टॉप शेयरों ने शानदार प्रदर्शन किया है और इस साल निवेशकों का पैसा डबल तक बढ़ा दिया. यानी उनमें 100 फीसदी तक रिटर्न मिला है.

Indian Hotels Company: 72%

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल इंडियन होटल्‍स कंपनी के शेयर में इस साल 72 फीसदी रिटर्न मिला है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 30,016,965 शेयर हैं, जिनकी कुल वैल्‍यू 951.4 करोड़ है. झुनझुनवाला के पास कंपनी की 2.1 फीसदी हिस्‍सेदारी है.

Metro Brands Ltd.: 98%

Advertisment

बिग बुल के पसंद में शामिल Metro Brands ने इस साल 98 फीसदी रिटर्न दिया है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 39,153,600 शेयर हैं, जिनकी कुल वैल्‍यू 3,543.4 करोड़ है. झुनझुनवाला के पास कंपनी की 14.4 फीसदी हिस्‍सेदारी है.

Canara Bank: 59%

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल Canara Bank के शेयर में इस साल 59 फीसदी रिटर्न मिला है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 26,847,400 शेयर हैं, जिनकी कुल वैल्‍यू 873.6 करोड़ है. झुनझुनवाला के पास कंपनी की 1.5 फीसदी हिस्‍सेदारी है.

Federal Bank Ltd. : 58%

बिग बुल के पोर्टफोलियो शेयरों में Federal Bank ने भी इस साल कमाल किया. शेयर में इस साल 58 फीसदी रिटर्न मिला है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 54,721,060 शेयर हैं, जिनकी कुल वैल्‍यू 751.9 करोड़ है. झुनझुनवाला के पास कंपनी की 2.6 फीसदी हिस्‍सेदारी है.

दूसरे टॉप शेयरों का कैसा रहा हाल

Star Health: -30%
Aptech Ltd.: -25%
Tata Motors: -22%
Tata Communications: -12.32%
Fortis Healthcare: -8%
Titan Company: 3%
NCC Ltd.: 18%
Crisil Ltd.: 6%

(नोट: हमने यहां सिर्फ उन्‍हीं शेयरों की जानकारी दी है, जिनकी वैल्‍यू झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में 500 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है.)

1 साल में 8800 करोड़ बढ़ी वैल्‍यू

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की कुल वैल्‍यू 30 दिसंबर को दोपहर 12 बजे तक 33,232.3 करोड़ रुपये थी. जबकि 31 दिसंबर 2021 तक वैल्‍यू 24450 करोड़ थी. यानी 1 साल में उनका पोर्टफोलियो करीब 8782 करोड़ गढ़ गया. उनकी वाइफ रेखा झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो भी 10,854.8 करोड़ का है. रेखा झुनझुनवाला अब राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो को मैनेज कर रही हैं. बता दें कि इस साल अगस्‍त में राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया था.

Titan Company Tata Motors Rakesh Jhunjhunwala Metro Brands Indian Hotels