/financial-express-hindi/media/post_banners/od6IjBm7AE8rdhPoOFxe.jpg)
अकासा एयर (Akasa Air) को डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) से हरी झंडी मिल गई है.
Akasa Air gets DGCA nod: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की एयरलाइन ‘अकासा एयर’ (Akasa Air) को डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) से हरी झंडी मिल गई है. DGCA ने अकासा एयर को एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (Air Operator Certificate) जारी कर दिया है. एयरलाइन कंपनियों को रेगुलेट करने वाली DGCA ने कहा है कि लाइसेंस मिलने के बाद अब Akasa Air एयरलाइन उड़ान सेवाएं शुरू कर सकती है. अकासा एयर की कमर्शियल उड़ानें इसी महीने यानी जुलाई में ही शुरू हो जाएंगी.
New IPO: Mitsu Chem Plast लाएगी 125 करोड़ का आईपीओ, SEBI में दाखिल किए कागजात
We are pleased to announce the receipt of our Air Operator Certificate (AOC). This is a significant milestone, enabling us to open our flights for sale and leading to the start of commercial operations.
— Akasa Air (@AkasaAir) July 7, 2022
आकासा एयर का बयान
आकासा एयर ने गुरुवार को बयान में कहा कि एयरलाइन की परिचालन की तैयारियों के संदर्भ में सभी रेगुलेटरी और कंप्लायंस जरूरतों को पूरा करने के बाद उसे AOC मिल गया है. एयरलाइन ने DGCA की निगरानी में कई परीक्षण उड़ानों का सफलतापूर्वक संचालन किया है. शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइन आकासा एयर को 21 जून को अपने पहले बोइंग 737 मैक्स विमान की डिलीवरी मिली है.
HDFC बैंक ने ग्राहकों को दिया झटका, MCLR 0.20% बढ़ा, लोन लेना होगा महंगा
दो विमानों के साथ शुरू होगी उड़ान
अकासा एयर के फाउंडर-CEO विनय दुबे ने कहा, ‘‘AOC प्रक्रिया के दौरान रचनात्मक निर्देशन, सपोर्ट के लिए हम DGCA के आभारी हैं. हमारा इरादा जुलाई के अंत तक अपनी कमर्शियल उड़ानें शुरू करने का है.’’ सरकार डिजिटलीकरण का नया दौर शुरू करने की तैयारी में है. अकासा एयर ने कहा कि इसी के तहत वह पहली एयरलाइन है जिसकी AOC प्रक्रिया को सरकार के प्रोग्रेसिव eGCA डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिये पूरा किया गया. अकासा एयर ने कहा कि वह दो विमानों के साथ अपना कमर्शियल ऑपरेशन शुरू करेगी. हर महीने वह अपने बेड़े में नए विमान जोड़ेगी.
(इनपुट-पीटीआई)