/financial-express-hindi/media/post_banners/Ul8vPcFp4MsrMoKsXKQx.jpg)
मेट्रो ब्रांड्स के शेयर 500 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले आज करीब 12.8 फीसदी डिस्काउंट पर लिस्ट हुए.
Metro Brands Listing: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhuwala) के निवेश वाली दिग्गज फुटवियर रिटेल कंपनी मेट्रो ब्रांड्स की लिस्टिंग ने आज (22 दिसंबर) आईपीओ निवेशकों को निराश किया. इसके शेयर 500 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 12.8 फीसदी डिस्काउंट पर लिस्ट हुए. शेयर बाजार में इसकी शुरुआत 436 रुपये के भाव से हुई. मेट्रो ब्रांड्स 11837.72 करोड़ रुपये की मार्केट पूंजी के साथ लिस्ट हुआ है.
मेट्रो ब्रांड्स का 1368 करोड़ रुपये का आईपीओ 10-14 दिसंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 3.64 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इस इश्यू के तहत 295 रुपये करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं. नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल नए स्टोर खोलने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. अधिकतर ब्रोकरेज फर्मों ने इस इश्यू को सब्सक्राइब की रेटिंग दी थी.
भाव में गिरावट खरीदारी का सुनहरा अवसर
एंजेल वन के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट-मिड कैप्स अमरजीत मौर्य ने एसेट लाइट बिजनेस, मजबूत ब्रांड और प्रोडक्ट की विस्तृत रेंज के दम पर मेट्रो ब्रांड्स को लेकर पॉजिटिव रूख बनाए रखा है. उन्होंने निवेशकों को सलाह दी है कि लांग टर्म इंवेस्टर्स को शेयर में गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में देखना चाहिए.
कंपनी से जुड़ी डिटेल्स
- मेट्रो ब्रांड्स ने मुंबई में मेट्रो ब्रांड के तहत अपना पहला स्टोर मुंबई में 1955 में खोला था और अब इसके देश भर के 136 शहरों में 598 स्टोर हैं. देश भर में मौजूद 598 स्टोर्स में पिछले तीन साल में ही कंपनी ने 211 स्टोर्स खोले हैं.
- वित्त वर्ष 2021 में इसके पास देश में तीसरा सबसे अधिक एक्स्क्लूसिव रिटेल आउटलेट्स था.
- यह कंपनी पुरुषों, महिलाओं, यूनीसेक्स व बच्चों सभी के लिए फुटवियर प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है.
- मेट्रो बांड्स कैजुअल व फॉर्मल इवेंट्स समेत सभी अवसरों के लिए प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है.
- कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात करें वित्त वर्ष 2019 में कंपनी को 152.73 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2020 में बढ़कर 160.57 करोड़ रुपये हो गया लेकिन अगले वित्त वर्ष 2021 में मुनाफे में तेज गिरावट रही और कंपनी को महज 64.62 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ.
(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)