/financial-express-hindi/media/post_banners/XpsusZhviRP5f8LnulKk.jpg)
बिग बुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की होल्डिंग वाली ऑनलाइन गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) ने दो इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर से प्रीफरेंशियल अलॉमेंट के जरिये 315 करोड़ रुपये का फंड जुटाया है. कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि नजारा टेक्नोलॉजी ने 14.20 लाख शेयर Gamnat Pte और Plutus Wealth Managment को जारी किए हैं. इन निवेशकों को प्रति शेयर 2,206 रुपये के हिसाब से ये शेयर जारी किए गए हैं.
बुधवार को कंपनी के शेयरों की कीमतों से 16 फीसदी कम कीमत पर ये शेयर जारी किए गए. सेबी की गाइडलाइंस के मुकाबिक इन शेयरों पर जारी होने की तारीख से एक साल तक का लॉक-इन पीरियड होगा यानी एक साल के अंदर इन शेयरों में कारोबार नहीं होगा.
फंड का इस्तेमाल कंपनी के विस्तार में होगा
कंपनी के मुताबिक इस फंड का इस्तेमाल से कंपनी अपनी योजनाओं को लागू करेगी. इनमें विभिन्न बिजनेस वर्टिकल में रणनीतिक अधिग्रहण से लेकर बिजनेस वर्टिकल में नई पहल शामिल है. राकेश झुनझुनवाला की इस कंपनी में 10.82 फीसदी हिस्सेदारी है. जून तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक, झुनझुनवाला के पास इस कंपनी के 32,94,310 शेयर हैं. यह कंपनी के कुल जारी शेयरों का करीब 10.82 पर्सेंट है. बुधवार को एनएसई पर नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर 5.43 फीसदी बढ़कर 2,625.10 रुपये पर बंद हुए.
Nazara Technologies के शेयरों में बढ़त की संभावना
विश्लेषकों का कहना है कि Nazara Technologies के शेयरों में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है क्योंकि देश में गेमिंग इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है. पिछले एक साल में कंपनी के रेवेन्यू में 84 फीसदी की बढ़त हुई है. नजारा को एक ऐसे प्लेटफॉर्म की तरह देखा जा रहा है जहां से गेमिंग इकोसिस्टम में रणनीतिक अधिग्रहण हो सकता है. पिछले कुछ समय में राकेश झुनझुनवाला ने कई कंपनियों के शेयरों में नया निवेश किया है.