scorecardresearch

क्यों गिरता जा रहा है झुनझुनवाला का यह पसंदीदा शेयर? होल्ड करें या बेच दें, जानिए क्या है जानकारों की राय

बिग बुल राकेश झुनझुनवाला नजारा टेक्नोलॉजीज के प्री-आईपीओ निवेशकों में शामिल हैं. लेकिन उनके इस पसंदीदा शेयर में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. ब्रोकरेज फर्म CLSA के मुताबिक यह शेयर गिरावट के बाद भी ओवर वैल्यूड है.

बिग बुल राकेश झुनझुनवाला नजारा टेक्नोलॉजीज के प्री-आईपीओ निवेशकों में शामिल हैं. लेकिन उनके इस पसंदीदा शेयर में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. ब्रोकरेज फर्म CLSA के मुताबिक यह शेयर गिरावट के बाद भी ओवर वैल्यूड है.

author-image
FE Online
New Update
क्यों गिरता जा रहा है झुनझुनवाला का यह पसंदीदा शेयर? होल्ड करें या बेच दें, जानिए क्या है जानकारों की राय

बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के इस पसंदीदा शेयर में भारी गिरावट ने बहुत से निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है.

What to do with Jhunjhunwala backed Nazara Tech shares: भारतीय शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के पसंदीदा शेयरों में शामिल नज़ारा टेक्नोलॉजीज ( Nazara Technologies) में शुक्रवार को 8.7 फीसदी से भी ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. हालांकि यह शेयर अपने इश्यू प्राइस से 37 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा है लेकिन शुक्रवार की गिरावट के बाद इसके और नीचे जाने की आशंका बन गई है.

नज़ारा पर बारीकी से नज़र रखने करने वाली ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इसे 'SELL'की रेटिंग दी है. उसका मानना है यह शेयर अपने मौजूदा स्तर से 27 फीसदी गिर सकता है. बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के पसंदीदा शेयरों में शुमार इस शेयर में इतनी ज्यादा गिरावट के अनुमान पर अचरज जताया जा रहा है. झुनझुनवाला नज़ारा टेक्नोलॉजीज के प्री-आईपीओ निवेशक हैं. इस कंपनी में उनकी 10.82 फीसदी हिस्सेदारी है.

Advertisment

नज़ारा ई-स्पोर्ट्स में लीडर, लेकिन ग्रोथ के लिए कई चीजें जरूरी

गेमिंग कंपनी नज़ारा टेक ई-स्पोर्ट्स में लीडर है . गेमिंग सेक्टर के रेवेन्यू में ई स्पोर्ट की हिस्सेदारी दस फीसदी है. कुल रेवेन्यू 750 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. ई स्पोर्ट्स में 55 फीसदी की बढ़ोतरी 2018 से ही हो रही है लेकिन अभी भी यह खास सेगमेंट बना हुआ है. हालांकि नजारा  की कोई कंपीटिटर शेयर मार्केट में लिस्टेड नहीं है लेकिन ई-स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म, पेटीएम फर्स्ट गेम्स, जियो गेम्स और ड्रीम 11 से इसका मुकाबला है.

नज़ारा टेक्नोलॉजीज के रेवेन्यू का मुख्य स्रोत यूजर की ओर से चुकाई गई फीस है. CLSA को उम्मीद है कि अगले तीन साल में नज़ारा के रेवेन्यू में 35 फीसदी की ग्रोथ हो सकती है.

नज़ारा के शेयर का वैल्यूएशन ज्यादा

नजारा के स्टॉक का वैल्यूशन इस बात पर निर्भर करेगा कि भारत की संभावना वाले मोबाइल गेमिंग इंडस्ट्री में इसकी ग्रोथ कैसी रहती है. साथ ही भारत की पहली लिस्टेड गेमिंग कंपनी अकेली खिलाड़ी होने का कितना फायदा उठा पाती है. CLSA के मुताबिक अभी नज़ारा के स्टॉक की वैल्यूएशन काफी ज्यादा है. जनवरी-मार्च तिमाही में राकेश झुनझुनवाला के पास नज़ारा के 32,94,310 के इक्विटी शेयर थे. उनकी इसमें कुल हिस्सेदारी 10.82 फीसदी बैठती है.

(स्टोरी में स्टॉक रिकमंडेशंस रिसर्च एनालिस्ट्स और ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गई जानकारियों पर आधारित है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन किसी भी निवेश सलाह को लेकर कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है. निवेश के पहले अपने सलाहकार से जरूर संपर्क कर लें.)

(Article: Kshitij Bhargava)

Rakesh Jhunjhunwala