/financial-express-hindi/media/post_banners/36kartaApbz8TKYQD627.jpg)
दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला स्टार हेल्थ के प्रमोटर हैं और उनके पास इस बीमा कंपनी में 14.98 फीसदी हिस्सेदारी है.
Jhunjhunwala Portfolio: बीमा कंपनी स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस कंपनी (Star Health and Allied Insurance Company) के शेयरों में निवेश पर 36 फीसदी तक मुनाफा कमाया जा सकता है. ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने इसे मौजूदा भाव पर निवेशकों की खरीदने की सलाह देते हुए इसे 'Buy' रेटिंग दी है. इस बीमा कंपनी में बिग बुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की भी हिस्सेदारी है जिसके चलते निवेशकों की खासी उम्मीदें जुड़ी हुई थीं लेकिन आईपीओ निवेशकों को इसने खासा निराश किया और यह अभी 900 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 8 फीसदी डिस्काउंट यानी कि 832 रुपये के भाव पर है. इसका आईपीओ सिर्फ 0.79 गुना सब्सक्राइब हुआ था. अब ब्रोकरेज फर्म ने अपने नोट में कहा है कि स्टार हेल्थ खुदरा स्वास्थ्य बीमा सेग्मेंट में अपनी दमदार मौजदूगी का फायदा उठा सकता है और इसके ग्रोथ की संभावना बेहतर दिख रही है.
1135 रुपये के टारगेट प्राइस पर कर सकते हैं निवेश
स्टार हेल्थ देश की सबसे बड़ी निजी स्वास्थ्य बीमा कंपनियों में शुमार है और इसके देश के 25 राज्यों व 5 यूनियन टेरीटरीज में 779 हेल्थ इंश्योरेंस ब्रांच का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है. इसके हाई वैल्यूएशन को लेकर निवेशक चिंतित हैं लेकिन एमके ग्लोबल का कहना है कि इसे लेकर परेशान नहीं होना चाहिए और तेजी से बढ़ रही इंडस्ट्री में स्टार हेल्थ के ग्रोथ की बेहतर संभावना है. ब्रोकरेज फर्म ने इसमें निवेश के लिए 1135 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है.
तीन फैक्टर पर दी शेयर खरीदने की सलाह
ब्रोकरेज फर्म ने तीन बातों के आधार पर इसे खरीदने की सलाह दी है.
- भारत में स्वास्थ्य बीमा अभी भी शुरुआती अवस्था में है जिसके तेजी से आगे बढ़ने की मजबूत संभावना है.
- स्टार हेल्थ का हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में दबदबा है. नजदीकी प्रतिद्वंद्वी की तुलना में इसका मार्केट शेयर तीन गुने से अधिक है.
- एनालिस्ट्स को मार्जिन गेन बढ़ने की उम्मीद है.
Jhunjhunwala Bet: झुनझुनवाला को इस स्टॉक ने दिया 434% का तगड़ा मुनाफा, IPO निवेशकों की घटी 8% पूंजी
Rakesh Jhunjhunwala के पास 14.98% हिस्सेदारी
दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला स्टार हेल्थ के प्रमोटर हैं और उनके पास इस निजी बीमा कंपनी में 14.98 फीसदी हिस्सेदारी है. स्टार हेल्थ के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के मुताबिक उनके पास 8.28 करोड़ इक्विटी शेयर हैं. झुनझुनवाला ने ये शेयर मार्च 2019 और नवंबर 2021 के बीच औसतन 155.28 रुपये के भाव पर खरीदे थे. यह भाव कंपनी के आईपीओ के लिए तय किए गए प्राइस बैंड के अपर प्राइस के मुकाबले करीब 83 फीसदी डिस्काउंट पर है.
(आर्टिकल: क्षितिज भार्गव)
(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)