/financial-express-hindi/media/post_banners/ImrGxN4HLZwrVqCj3Jty.jpg)
राकेश झुनझुनवाला ने दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही में टाइटन कंपनी (Titan) में अपनी हिस्सेदारी और बढ़ा दी है.
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही में टाइटन कंपनी (Titan) में अपनी हिस्सेदारी और बढ़ा दी है. टाइटन के लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, झुनझुनवाला के पास अब इस कंपनी में 4.02% हिस्सेदारी है, जो सितंबर 2021 तिमाही के अंत में 3.80% थी. झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में टाइटन सबसे बड़ा स्टॉक है, जिसका मूल्य गुरुवार को 2,618.65 रुपये प्रति शेयर के बंद भाव पर 11,849.64 करोड़ रुपये है. इसके अलावा, टाइटन में राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा की हिस्सेदारी (1.07%) में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ट्रेंडलाइन के अनुसार, बिग बुल के पास 24,225.7 करोड़ रुपये से ज्यादा की कुल संपत्ति के साथ सार्वजनिक रूप से 35 शेयर हैं.
Cryptocurrency News: मस्क के एक ट्वीट से क्रिप्टो निवेशक मालामाल, Dogecoin के भाव में 20% की उछाल
झुनझुनवाला की टाइटन में हिस्सेदारी
राकेश झुनझुनवाला के पास अब टाइटन के 3.57 करोड़ इक्विटी शेयर हैं, जबकि सितंबर 2021 तिमाही के अंत में उनके पास इसके 3.37 करोड़ इक्विटी शेयर थे. इस तरह, उन्होंने कंपनी के लगभग 19.5 लाख शेयर और खरीदे हैं. इसके साथ ही, दिसंबर 2021 तिमाही के अंत में बिग बुल के पास कंपनी की 4.02% हिस्सेदारी है. इसके अलावा, रेखा झुनझुनवाला की दिसंबर तिमाही के अंत में कंपनी में हिस्सेदारी 1.07% (95.40 लाख शेयर) है. दोनों की कंपनी में कुल हिस्सेदारी सितंबर तिमाही के 4.87% से बढ़कर दिसंबर तिमाही के अंत में 5.09% हो गई है.
एक साल में टाइटन के शेयर 75% से ज्यादा चढ़े
टाइटन कंपनी का शेयर पिछले एक महीने में 10.38 फीसदी और पिछले छह महीनों में 51.98 फीसदी चढ़ा है. शेयर शुक्रवार को लगभग एक प्रतिशत बढ़कर 2,643 रुपये प्रति शेयर के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया, जो अपने 52-सप्ताह के 2,687 रुपये के उच्च स्तर से 1.6% कम है. पिछले कुछ महीनों में, स्टॉक 13.5 प्रतिशत गिरकर 20 दिसंबर को 2,239.35 रुपये प्रति शेयर पर आ गया, जो 18 अक्टूबर को 2,588.8 रुपये प्रति शेयर था. हालांकि, ओवरऑल इक्विटी मार्केट में रिकवरी के साथ, स्टॉक ने भी रिकवर किया. टाइटन के शेयर एक साल में 74.46 फीसदी और पिछले पांच सालों में 620 फीसदी से ज्यादा उछले हैं. 2022 में अब तक टाइटन का स्टॉक करीब 3 फीसदी चढ़ चुका है.
(Article: Harshita Tyagi)