scorecardresearch

राकेश झुनझुनवाला ने Akasa पर यूं ही नहीं खेला था दांव, नहीं देख सके इसकी 'आसमानी ऊंचाई', छोड़ गए 46000 करोड़ संपत्ति

अकासा एयरलाइन में राकेश झुनझुनवाला और उनकी वाइफ की करीब 46 हिस्सेदारी हिस्सेदारी है. एयरलाइन के बिजनेस पर उन्होंने तब काम शुरू किया, जब एविएशन सेक्टर की हालत खराब थी.

अकासा एयरलाइन में राकेश झुनझुनवाला और उनकी वाइफ की करीब 46 हिस्सेदारी हिस्सेदारी है. एयरलाइन के बिजनेस पर उन्होंने तब काम शुरू किया, जब एविएशन सेक्टर की हालत खराब थी.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
राकेश झुनझुनवाला ने Akasa पर यूं ही नहीं खेला था दांव, नहीं देख सके इसकी 'आसमानी ऊंचाई', छोड़ गए 46000 करोड़ संपत्ति

राकेश झुनझुनवाला ने 7 अगस्त को उन्होंने अपनी महात्वाकांक्षी प्रोजेक्ट 'अकासा एयर' की लॉन्चिंग की थी. (File)

Rakesh Jhunjhunwala Akasa Air News: शेयर बाजार के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का 62 साल की उम्र में निधन हो गया है. इसी महीने 7 अगस्त को उन्होंने अपनी महात्वाकांक्षी प्रोजेक्ट 'अकासा एयर' की लॉन्चिंग की थी. हालांकि उस मौके पर भी उनकी तबियत खराब थी. अकासा एयरलाइन में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्‍नी रेखा की कुल हिस्‍सेदारी 45.97 फीसदी है. भारतीय एविएशन इंडस्ट्री की हालत जब खराब है, राकेश झुनझुनवाला इस एयरलाइंस बुलंदियों पर ले जाना चाहते थे. लेकिन वे इसे बुलंदियों पर जाता नहीं देख पाए. फिलहाल अपने पीछे उन्होंने करीब 46100 करोड़ की संपत्ति छोड़ी है.

एयलाइन बिजनेस में बड़ा निवेश

अकासा एयरलाइन में राकेश झुनझुनवाला ने 35 मिलियन डॉलर यानी करीब 278 करोड़ रुपए का निवेश किया है. उनकी इस एयरलाइन में करीब 46 हिस्सेदारी हिस्सेदारी है. एयरलाइन के बिजनेस के बारे में उन्होंने तब काम शुरू किया, जब कोविड के चलते एविएशन सेक्टर की हाल बहुत खराब थी. लेकन एक्सपर्ट उनके इस दांव को बेहद समझदारी भरा मानते हैं.

Advertisment

Rakesh Jhunjhunwala Big Bull: राकेश झुनझुनवाला कैसे बने शेयर बाजार के बिग बुल, 5000 रु से 32000 करोड़ का सफर

अकासा का दांव बेहद दमदार

एविएशन सेक्टर से जुड़े एक एक्सपर्ट के मुताबिक एविएशन सेक्टर हमेशा से ही हाई ग्रोथ बिजनेस रहा है. इस सेक्टर में हमेशा ही मजबूत संभावनांए रही हैं. यहां जो कंपनियां पहले से बाजार में मौजूद हैं या तो उनमें से ज्यादातर पर कर्ज बहुत ज्यादा है या उनका सिस्टम लड़खड़ाया हुआ है. ऐसे में अकासा का दांव बेहद दमदार दिख रहा है. क्योंकि उनके पास निवेश की कमी नहीं थी. भारत में एविएशन सेक्टर में आगे अच्छी तेजी का अनुमान है, क्योंकि अब सरकार का भी फोकस है कि ज्यादा से ज्यादा शहरों में विमान सेवाएं शुरू हो सकें. इसलिए नए खिलाड्यिों के लिए बेहतर मौका है.

Rakesh Jhunjhunwala Breaking News: नहीं रहे भारत के वॉरेन बफेट राकेश झुनझुनवाला, 62 की उम्र में निधन, PM मोदी ने जताया दुख

46 हजार करोड़ की छोड़ गए संपत्ति

राकेश झुनझुनवाला अपने पीछे बड़ा बिजनेस छोड़ गए हैं. फोर्ब्स के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति आज 14 अगस्त 2022 तक 5.8 अरब डॉलर (580 करोड़ डॉलर) यानी 46100 करोड़ रुपये है. इसमें शेयर बाजार में निवेश और रिटर्न का बड़ा योगदान है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक अभी उनके पोर्टफोलियो में 32 शेयर शामिल हैं, जिनकी कुल वैल्यू 31,904.8 करोड़ के करीब है. उनके परिवार में पत्नी रेखा झुनझुनवाला, बेटी निष्ठा झुनझुनवाला, बेटा आर्यमान झुनझुनवाला, बेटी आर्यवीर झुनझुनवाला हैं.

कुछ बड़े शेयर और पोर्टफोलियो में वैल्यू

टाइटन कंपनी लिमिटेड: 11086.9 करोड़
स्टार हेल्थ एंड अलायड इंश्योरेंस कंपनी: 7017.5 करोड़
मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड: 3348.8 करोड़
टाटा मोटर्स: 1731.1 करोड़
क्रिसिल लिमिटेड: 1301.9 करोड़

Stock Market Rakesh Jhunjhunwala