/financial-express-hindi/media/post_banners/VsFzyF3FhXD5mHGXpgTJ.jpg)
राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में जनवरी से मार्च 2022 की तिमाही में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. (reuters)
Rakesh Jhunjhunwala Latest Portfolio: राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में जनवरी से मार्च 2022 की तिमाही में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. बाजार के इस दिग्गज निवेशक ने Titan Company में अपनी हिस्सेदारी इस दौरान कुछ कम की है. वहीं NCC पर फिर भरोसा जताते हुए उन्होंने इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है. ट्रेंडलाइन के अपडेट के अनुसार मार्च तिमाही में राकेश झुनझुनवाला ने केनरा बैंक में भी हिस्सेदारी बढ़ाई है, जबकि Escorts Ltd. और Wockhardt Ltd. में भारी बिकवाली करते हुए हिस्सेदारी 1 फीसदी से कम कर ली है.
Titan Company के बेचे 40,000 शेयर
राकेश झुनझुनवाला के लेटेस्ट पोर्टफोलियो के अनुसार उन्होंने Titan Company में 0.04 फीसदी स्टेक घटाया है. अब उनके पोर्टफोलियो में इस कंपनी के 44,850,970 शेयर रह गए हैं. जबकि दिसंबर तिमाही में उनके पास कंपनी के 45,250,970 शेयर थे. यानी उन्होंने जनवरी से मार्च तिमाही में कंपनी के 40,000 शेयर बेचे हैं. इसके पहले दिसंबर तिमाही में उन्होंने कंपनी में हिस्सेदारी 4.9 फीसदी से बढ़ाकर 5.1 फीसदी कर ली थी. बीते वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में उनकी इसमें 4.9 फीसदी और जून तिमाही में 4.8 फीसदी हिस्सेदारी थी. यह शेयर राकेश झुनझुनवाला के सबसे भरोसेमंद शेयरों में शामिल है और मल्टीबैगर साबित हुआ है.
NCC पर बढ़ गया भरोसा
राकेश झुनझुनवाला का कंस्ट्रक्शन कंपनी NCC पर भरोसा बढ़ गया है. उन्होंने मार्च तिमाही में कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 0.7 फीसदी बढ़ाकर 13.6 फीसदी कर ली है. राकेश झुनझुनवाला एंड फैमिली के पास कंपनी के अब 82,733,266 शेयर हैं. जबकि दिसंबर तिमाही में उनके पास कंपनी के 78,333,266 शेयर थे. यानी इस दौरान उन्होंने कंपनी के 44 लाख नए शेयर पोर्टफोलियो में जोड़े हें.
इन शेयरों में भी फेरबदल
मार्च तिमाही में राकेश झुनझुनवाला ने Canara Bank में 0.4 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई है. अब उनके पोर्टफोलियो में बैंक के 35,597,400 शेयर हैं, जिनकी मौजूदा वैल्यू 864 करोड़ रुपये है. वहीं Escorts Ltd. में हिस्सेदारी 5.2 फीसदी से घटाकर 1 फीसदी से कम कर ली है. जबकि Wockhardt Ltd. में हिस्सेदारी 2.3 फीसदी से घटाकर 1 फीसदी से कम कर ली है.